Oppo Reno 10x Zoom को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने लगा है। ओप्पो रेनो 10x ज़ूम को मिला नया अपडेट लेटेस्ट जून 2019 सिक्योरिटी पैच और कुछ कैमरा ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ आ रहा है। सॉफ्टवेयर अपडेट को भारत में रह रहे Oppo Reno 10x Zoom यूज़र्स के लिए जारी किया गया है और गैजेट्स 360 भी इस बात की पुष्टि करता है क्योंकि हमारे रिव्यू यूनिट को भी अपडेट मिल चुका है। नए अपडेट के साथ Oppo Reno 10x Zoom में नया एआई नाइट मोड को जोड़ा गया है। इस फीचर के आने के बाद यूज़र कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें खींच पाएंगे। सभी अपडेट की तरह, नया Oppo Reno 10x Zoom को मिला अपडेट भी ओवर-द-एयर के जरिए जारी किया गया है और अगले कुछ दिनों में यह सभी यूज़र तक पहुंच जाएगा।
Oppo Reno 10x Zoom Edition को मिले अपडेट का वर्जन नंबर CPH1919EX_11_A.10 है। ओप्पो रेनो 10x जूम को मिले अपडेट का फाइल साइज़ 247 एमबी है। जैसा कि हमने आपको बताया अपडेट लेटेस्ट 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच, कैमरा ऑप्टिमाइज़ेशन और स्टेबिलिटी इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है। चेंजलॉग से इस बात का पता चलता है कि अपडेट के साथ फोन में नया एआई नाइट मोड भी जुड़ेगा। अगर आपको अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स में जाकर भी अपडेट की जांच कर सकते हैं।
Oppo Reno 10x Zoom Edition की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 10x ज़ूम एडिशन की भारत में शुरुआती
कीमत 39,990 रुपये है, इस दाम में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। इसके 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है। फोन के दो कलर वेरिएंट हैं- जेट ब्लैक और ओसियन ग्रीन। Oppo Reno 10x Zoom Edition में 6.6 इंच का पनोरमिक एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo Reno 10x Zoom Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। एक एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर को जगह मिली है। इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस टॉप पर है। साथ में सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। हैंडसेट नॉयज़ रिडक्शन, एचडीआर सपोर्ट और एआई आधारित नाइट पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।
सेल्फी के लिए फोन में साइड स्विंग कैमरा मॉड्यूल है। यह मात्र 0.8 सेकेंड में खुलता है। इसे 200,000 बार टेस्ट किया गया है। फोन में पांच पोर्ट्रेट मोड हैं। Oppo Reno 10x Zoom Edition की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन की बैटरी 4,065 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 को सपोर्ट करती है।