ओप्पो ने बुधवार को भारत में अपना आर7 लाइट और आर7 प्लस स्मार्टफोन क्रमशः 17,990 और 29,990 रुपये में लॉन्च किया। ओप्पो आर7 लाइट का गोल्ड व सिल्वर कलर वेरिएंट 10 सितंबर से और ओप्पो आर7 प्लस का गोल्ड कलर वेरिएंट में 25 सितंबर से मार्केट में उपलब्ध होगा। दोनों ही स्मार्टफोन में भारत में इस्तेमाल हो रहे 4जी बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद हैं।
ओप्पो आर7 प्लस एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन ओप्पो द्वारा डेवलप किए गए कलर ओएस 2.1 पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। हैंडसेट में 6 इंच का फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। यह 32जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। डिवाइस में 4100 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी है। स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी कनेक्टिविटी मौजूद है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (128जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए डिवाइस में मौजूद हाइब्रिड नैनो-सिम कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

ओप्पो आर7 प्लस में 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 एमएसएम8939 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 3जीबी का रैम। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में एड्रेनो 305 जीपीयू मौजूद है। डिवाइस में एफ/2.2 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर और एफ/2.4 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट में प्योर इमेंज 2.0+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसके जरिए अल्ट्रा-एचडी 50 मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन की तस्वीरें खींची जा सकती हैं। ओप्पो का यह भी दावा है कि हैंडसेट का रियर कैमरा 0.7 सेकेंड में एक्टिव हो जाता है और ऑटोफोकस करने में मात्र 0.1 सेकेंड लगाता है।
आर7 प्लस का डाइमेंशन 158x82x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम। डिवाइस में वीओओसी फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है।

अब बात ओप्पो आर7 लाइट की। यह स्मार्टफोन कलरओएस 2.1 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। हैंडसेट में 5 इंच (720x1280 पिक्सल) का एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट, 2जीबी रैम और एड्रेनो 405 जीपीयू के साथ आएगा। स्मार्टफोन में एफ/2.2 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर और एफ/2.4 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2320एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी के साथ ओटीजी और जीपीसी मौजूद हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े: