Oppo K12s होगा 22 अप्रैल को लॉन्च, रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा

Oppo इस महीने चीन में K सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Oppo K12s में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।
  • Oppo K12s में 80W चार्जिंग के साथ 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी।
  • Oppo K12s में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
Oppo K12s होगा 22 अप्रैल को लॉन्च, रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा

Oppo K12x 5G में 6.67 इंच का HD+ डिस्‍प्‍ले है।

Photo Credit: Oppo

Oppo इस महीने चीन में K सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। अब ब्रांड ने ऑफिशियल स्तर पर कंफर्म किया है कि आगामी फोन Oppo K12s के तौर पर लॉन्च होगा। चीन में 22 अप्रैल को लॉन्च होने वाले Oppo फोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन और स्टोरेज वेरिएंट का खुलासा हो गया है। आइए Oppo K12s के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Oppo K12s Storage, Colors


Oppo K12s चीनी बाजार में 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB जैसे चार स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। कलर ऑप्शन के मामले में आगामी फोन स्टार व्हाइट, रोज पर्पल और प्रिज्म ब्लैक में आएगा।


Oppo K12s Specifications (Expected)


Oppo K12s हाल ही में चीन के 3C और TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आए PLD110 Oppo फोन जैसा लग रहा है। इन सर्टिफिकेशन से पता चला है कि K12s में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इस फोन में 80W चार्जिंग के साथ 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी।

K12s की गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा होता है कि इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट होगा। आगामी फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS पर काम करेगा। फोन के अन्य फीचर्स में 5,700mm² वेपर चैंबर (VC) कूलिंग सिस्टम, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और ड्यूल स्पीकर शामिल होंगे। K12s, Oppo K13 का रीब्रांडेड वर्जन लग रहा है जो कि भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »