Oppo Find X8 Ultra को लॉन्च करने के बाद कंपनी अब अपनी नई सीरीज Oppo Find X9 पर काम कर रही है। सीरीज में कंपनी अपने Ultra वेरिएंट पर खास फोकस करती है। इसी तरह Oppo Find X9 सीरीज में टॉप एंड मॉडल Oppo Find X9 Ultra अभी से चर्चा में आ रहा है। Oppo Find X9 Ultra को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसके कैमरा के बारे में हो रही है। अब फोन के कैमरा के बारे में एक नया खुलासा किया गया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Oppo Find X9 Ultra लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। Oppo Find X9 Ultra का कैमरा अभी से चर्चा में है जिसे लेकर चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से नया खुलासा (
via) किया गया है। टिपस्टर के मुताबिक, Oppo Find X9 Ultra में 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा जो कि Oppo Find X8 Ultra में 50MP का लेंस था। हालांकि फोन का दूसरा टेलीफोटो कैमरा रिजॉल्यूशन के मामले में पुराने मॉडल जैसा ही हो सकता है। लेकिन एक कैमरा में 200MP रिजॉल्यूशन कंपनी दे सकती है।
Oppo Find X9 Ultra का यह नया 200MP टेलीफोटो कैमरा बड़े अपग्रेड के साथ आने वाला है। टिप्स्टर का कहना है कि इसकी जूम रेंज 6X से बढ़कर 10X हो जाएगी। यानी फोन में सुपर जूम फीचर मिलने वाला है जो मार्केट में नए बेंचमार्क सेट कर सकता है। यहां पर यह भी नोट करने वाली बात है कि इससे पहले आईं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फोन में सिंगल पेरिस्कोप कैमरा ही मिलेगा जो कि 200MP का होगा।
Oppo Find X9 सीरीज को लेकर एक और अपडेट यह है कि कंपनी इस लाइनअप में 4 मॉडल्स उतार सकती है। ये मॉडल्स Find X9, X9 Plus, X9 Pro, और X9 Ultra मॉनिकर के साथ आ सकते हैं। रोचक बात यह है कि इन सभी मॉडल्स के लिए कहा गया है ये iPhone 17, 17 Plus, 17 Pro, और 17 Pro Max के साथ मुकाबला करने वाले होंगे। चारों ही मॉडल्स में फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
Find X9 मॉडल यहां पर कॉम्पेक्ट बिल्ड के साथ आ सकता है। इसका स्क्रीन साइज 6.3 इंच का हो सकता है। वहीं, Find X9, X9 Plus, और X9 Pro में Dimensity 9500 SoC देखने को मिल सकता है। जबकि सीरीज के टॉप एंड मॉडल Oppo Find X9 Ultra में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है। Ultra मॉडल को छोड़कर अन्य मॉडल्स के लिए इस साल अक्टूबर-नवंबर में लॉन्च की संभावना बताई गई है।