Oppo Find X5 सीरीज़ ग्लोबली 24 फरवरी को लॉन्च होने वाली है, जिसकी जानकारी कंपनी द्वारा कंफर्म की गई है। इस सीरीज़ में Oppo Find X5 और Oppo Find X5 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। Oppo ने खुलासा किया है कि यह स्मार्टफोन MariSilicon X इमेजिंग न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) सेलैस होगा, जो कि फोन में फोटोग्राफी टास्क को हैंडल करेगा। कंपनी ने साथ ही में स्मार्टफोन के डिज़ाइन को भी टीज़ किया है। ओप्पो एक्स5 और ओप्पो एक्स5 प्रो स्मार्टफोन कथित रूप से चीन में TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किए गए है, जिससे इनके स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त होती है।
Oppo ने
ऐलान किया है कि Oppo Find X5 सीरीज़ ग्लोबली 24 फरवरी को लॉन्च की जाएगी और यह लॉन्च इवेंट 11am GMT (भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे) शुरू किया जाएगा। इच्छुक यूज़र्स लॉन्च लाइवस्ट्रीम इवेंट कंपनी की
वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेंगे। वहीं, ओप्पो इनमें कई और कलर ऑप्शन भी पेश कर सकता है। कंपनी एक अर्ली ट्रायल
इवेंट भी चला रही है जिसमें यूज़र्स रिलीज से पहले
Oppo Find X5 और
Oppo Find X5 Pro स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसी के साथ दो स्मार्टफोन चीन में TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किए गए हैं, जिससे संकेत कथित रूप से ओप्पो फाइंड एक्स5 और ओप्पो फाइंड एक्स5 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मालूम पड़ती है। स्मार्टफोन का
मॉडल नंबर PFEM10 है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह ओप्पो फाइंड एक्स प्रो से जुड़ा हुआ है।
Oppo Find X5 Pro specifications (rumored)
ओप्पो फाइंड एक्स5 प्रो फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह फोन 6.7 इंच क्वाड-एचडी+ (1,440x3216 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा, फोन 2.99GHz क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर से लैस होगा। WinFuture की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मार्टफोन क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। जिसके साथ फोन में 8 जीबी, 12 जीबी व 16 जीबी रैम मिलेगी। वहीं, स्टोरेज 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी होगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा, फोन में 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद होगा।
Oppo Find X5 Pro, Find X5 price (expected)
Oppo Find X5 Pro की कीमत EUR 1,200 (लगभग 1,02,300 रुपये) होगी, जिसमें फोन का 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। ओप्पो फाइंड एक्स5 5जी फोन की कीमत EUR 1,000 (लगभग 85,000 रुपये) होगी।