हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo F9 Pro को लॉन्च करेगी। ओप्पो एफ9 प्रो की खासियत इसमें मौजूद डुअल रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC Flash Charge तकनीक है। इस तकनीक की मदद से फोन मात्र 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का टॉक टाइम देगा।
Oppo F9 भारत में Oppo F9 Pro के नाम से आएगा। ओप्पो एफ9 को कुछ समय पहले वियतनाम में लॉन्च किया गया है। Oppo F9 Pro लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट पर होगी। उम्मीद है कि ओप्पो एफ9 प्रो का 6 जीबी वेरिएंट ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट के दौरान सभी की नजरें Oppo F9 Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च ऑफर पर होगी।
Oppo F9 Pro की भारत में कीमत
ओप्पो एफ 9 प्रो तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। ओप्पो की वियतनामी वेबसाइट के मुताबिक, Oppo F9 के 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 7,990,000 वियतनामी डॉलर (करीब 23,500 रुपये) होगी। भारत में ओप्पो का यह हैंडसेट किस दाम पर बेचा जाएगा फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। इसे सनराइज़ रेड, ट्वाइलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशन
वियतनामी वेबसाइट ने ओप्पो एफ 9 या ओप्पो एफ 9 प्रो के स्पेसिफिकेशन कंर्फम कर दिए हैं। दो सिम स्लॉट वाला ओप्पो का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एआरएम माली जी2 एमपी3 जीपीयू दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है। भारत में 6 जीबी रैम वेरिएंट को लाए जाने की उम्मीद है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo F9 Pro में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच होगा। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन के दाहिने तरफ पावर बटन और बायीं तरफ आवाज बढ़ाने और कम करने के बटन मिलेगा। ओप्पो एफ 9 प्रो के निचले हिस्से पर चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक मिलेगा।
फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.85 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/1.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F9 में 3500 एमएएच की बैटरी होगी वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर है।