Oppo अपने स्मार्टफोन लाइनअप को दो नए मॉडल्स के साथ बढ़ाने जा रहा है, इन दो स्मार्टफोन के नाम होंगे Oppo A53s और Oppo A73 5G। जहां ओप्पो ए53एस Amazon Germany पर लिस्ट हुआ है, वहीं Oppo A73 5G के स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स ट्विटर के जरिए लीक कर दिए गए हैं। ओप्पो ए53एस स्मार्टफोन काफी हद तक Oppo A53 2020 जैसा ही है, जो कि अगस्त महीने में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था और उसके बाद इसे भारत में पेश किया गया था। वहीं, दूसरी तरफ ओप्पो ए73 5जी स्मार्टफोन को देखकर लग रहा है कि यह Oppo A73 का 5जी वेरिएंट होगा, जिसे पिछले हफ्ते ही Oppo F17 के रीब्रांडेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च किया गया था।
Oppo A53s, Oppo A73 5G price (expected)
Amazon Germany वेबसाइट पर Oppo A53s स्मार्टफोन EUR 189 (लगभग 16,400 रुपये) की कीमत के साथ
लिस्ट है। यह स्मार्टफोन 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और फिलहाल इसके लिए प्री-बुकिंग भी उपलब्ध करा दी गई है। यह स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैंसी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, दूसरी तरफ Oppo A73 5G की कीमत EUR 299 (लगभग 25,900 रुपये) से शुरू होगी, जिसकी
जानकारी टिप्सटर सुधांशू द्वारा दी गई है। यह फोन ब्लैक और नियोन कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo A53s specifications (expected)
ओप्पो ए53एस की कीमत के अलावा, अमेज़न लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। लिस्टिंग में नए फोन के कुछ रेंडर्स भी शामिल हैं, जिसमें अगस्त महीने में भारत में
लॉन्च हुए
Oppo A53 2020 जैसी समानताएं देखी गई हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो ए53एस में 6.5 इंच 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 128 जीबी स्टोरेज और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है। डायमेंशन की बात करें, तो 8.4mm फोन का बार 186 ग्राम होगा।
Oppo A53s के लिस्टेड स्पेसिफिकेशन ओप्पो ए53 से काफी मेल खाते है। हालांकि, अमेज़न लिस्टिंग के जरिए फोन के रैम की जानकारी सामने नहीं आई है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन का नया मॉडल 8 जीबी रैम के साथ दस्तक देगा। संभावना तो यह भी है कि नया मॉडल कुछ यूरोपियन मार्केट्स तक सीमित रह सकता है।
Oppo A73 specifications (expected)
डुअल-सिम ओप्पो ए73 5जी को लेकर माना जा रहा है कि यह
ओप्पो ए73 का 5जी वर्ज़न होगा, जिसे पिछले हफ्ते ट्यूनीशिया में
लॉन्च किया गया है। बताया जा रहा है कि फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले फीचर होगा। कथित रूप से फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। इसकी तुलना में रेगुलर ओप्पो ए73 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मौजूद है।
इसके अलावा, कहा गया है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा, 8 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ 119 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी के लिए इस में में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
लीक के अनुसार, ओप्पो ए73 5जी की बैटरी 4,040 एमएएच की होगी, जिसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए पोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ-साथ एनएफसी सपोर्ट मौजूद होगा। डायमेंशन की बात करें, तो 162x75x7.9mm फोन का भार 177 ग्राम होगा।