भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई Oppo A5 Pro 5G की कीमत, 5800mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ आएगा!

हाल ही में Oppo A5 Pro 5G की भारत में लॉन्च की तारीख को कंफर्म करने के साथ Oppo ने अपकमिंग हैंडसेट के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को भी शेयर किया था।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Oppo A5 Pro 5G की कीमत भारत में 17,999 रुपये से शुरू हो सकती है
  • बेस 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन के साथ आएगा फोन
  • रिपोर्ट के मुताबिक, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये होगी
भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई Oppo A5 Pro 5G की कीमत, 5800mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ आएगा!

Photo Credit: Oppo

Oppo A5 Pro 5G को पिछले साल के अंत में चीन में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अलग डिजाइन और कुछ बदले हुए स्पेसिफिकेशन्स के बाद इसे ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया गया। 24 अप्रैल को स्मार्टफोन भारत में कदम रखने जा रहा है, जिसकी पुष्टि खुद Oppo ने की। अब, लॉन्च से कुछ दिन पहले इसकी कीमत को लीक किया गया है, जिससे पता चलता है कि Oppo A5 Pro 5G को भारत में बजट सेगमेंट में पेश किया जाएगा।

इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से 91Mobiles हिंदी की रिपोर्ट दावा करती है कि Oppo A5 Pro 5G की कीमत भारत में 17,999 रुपये से शुरू होगी, जिसमें बेस 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन आएगा। वहीं, इसका एक 8GB + 256GB वेरिएंट भी होगा, जिसकी कीमत 19,999 रुपये होगी। रिपोर्ट इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं देती है।

हाल ही में Oppo A5 Pro 5G की भारत में लॉन्च की तारीख को कंफर्म करने के साथ Oppo ने अपकमिंग हैंडसेट के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को भी शेयर किया था। फोन IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग से लैस होगा और डैमेज-प्रूफ, ड्रॉप-रेसिस्टेंट 360-डिग्री आर्मर बॉडी के साथ आएगा। इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी मिलेगी।

ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी ग्लोबल वेरिएंट को ही भारत में ला रही है, क्योंकि चीन में लॉन्च हुए Oppo A5 Pro 5G में 6000mAh बैटरी दी गई है। इसके अलावा, ग्लोबल वेरिएंट MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करता है, जबकि चाइनीज वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7300 SoC शामिल है।

Oppo A5 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का Full-HD+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जबकि फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेंसर है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक डिमेंसिटी 7300
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता6000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »