Oppo ने आखिरकार भारत में Oppo A38 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इससे पहले यह फोन यूएई और मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। यह स्मार्टफोन बजट रेंज में शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस फोन में हाई रेजोल्यूशन कैमरा, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यहां हम आपको Oppo A38 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Oppo A38 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Oppo A38 की कीमत
12,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं डिलीवरी 13 सितंबर से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन Flipkart पर मिलेगा। कलर ऑप्शन के मामले में इसे Glowing Gold और Glowing Black में खरीदा जा सकता है।
Oppo A38 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Oppo A38 में 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OPPO ColorOS 13.1 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बता करें तो ओप्पो ए38 के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल 4G सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।