OPPO A15 स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसका संकेत हाल ही में Amazon India वेबसाइट के जरिए मिला है। अमेज़न इंडिया वेबसाइट पर ओप्पो ए15 स्मार्टफोन को टीज़ किया है, जहां पर स्मार्टफोन के रियर पैनल डिज़ाइन की झलक भी सामने आई है। बता दें, कंपनी ने भारत में OPPO की A सीरीज़ के तहत अपना आखिरी फोन Oppo A53 2020 अगस्त में लॉन्च किया था। वहीं, Oppo A93 स्मार्टफोन को आगामी मंगलवार यानी 6 अगस्त को मलेशिया में लॉन्च किया जाना है। फिलहाल, ओप्पो ए15 स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है और इसके स्पेसिफिकेशन पर भी सस्पेंस बरकरार है।
Amazon India
वेबसाइट पर OPPO A15 स्मार्टफोन को टीज़ किया गया है, जहां फोन को 'Coming Soon' के टैग के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं, टीज़र में ओप्पो ए15 स्मार्टफोन के लिए स्लीक और स्मार्ट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। वेबसाइट पर फोन की उपलब्धता आदि की जानकारी के लिए Notify Me का बटन दिया गया है। इसके अलावा इस टीज़र में फोन के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी गई है। बता दें, इस लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले gizmochina की
रिपोर्ट के द्वारा सार्वजनिक की गई थी।
जैसा कि हमने बताया, इस टीज़र में फोन के रियर पैनल की भी झलक देखने को मिली है, जिसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमर सेटअप के साथ फ्लैश लाइट को जगह दी गई है। माना जा रहा है कि यह Oppo का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन हो सकता है। फिलहाल फोन के स्पेसिफिकेशन पर पर्दा डला हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी आने वाले दिनों में इस फोन से संबंधित अन्य जानकारी भी पेश करेगी।
Oppo A53 specifications
जैसा कि हमने बताया कंपनी की A सीरीज़ के तहत आखिरी फोन
Oppo A53 2020 को भारत में
लॉन्च किया गया था, इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 6.5-इंच का एचडी+ (1600x720 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 4 जीबी/ 6 जीबी रैम से लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A53 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। फ्रंट में एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जो होल-पंच अटआउट के अंदर सेट है और एफ/2.0 अपर्चर से लैस आता है।
Oppo A53 में 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ओप्पो ए53 2020 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,490 रुपये है।