OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा, हालांकि लॉन्च से पहले फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक जानकारी के अनुसार, यह फोन तीन कॉन्फिग्रेशन के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सिंगल सेल्फी कैमरा से लैस होगा। वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी फोन में प्लास्टिक बिल्ड दिया जा सकता है, जिसमें अलर्ट-स्लाइडर नहीं होगा। यह कोई हैरानी की बात नहीं है OnePlus Nord N10 5G और OnePlus Nord N100 में भी यह नहीं दिया गया था।
OnePlus Nord CE 5G specifications (expected)
टिप्सटर योगेश ने
MySmartPrice के कॉलेब्रेशन में
जानकारी दी है कि
OnePlus Nord CE 5G में 6.43 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले स्कैनर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर और दो स्टोरेज मॉडल 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।
यह फोन मॉडल नंबर EB2103 के साथ गीकबेंच पर भी लिस्ट हो चुका है,
लिस्टिंग में दिखा था कि यह फोन 12 जीबी रैम वेरिएंट आएगा। इससे संकेत मिला था कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी फोन तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आएगा, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद होगा। गीकबेंच लिस्टिंग को सबसे पहले
Nashville Chatter द्वारा सपॉट किया गया था। यह फोन एंड्रॉयड 11 और स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है।
टिप्सटर द्वारा साझा किए गए स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का Omnivision सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की होगी, जिसके साथ वार्प चार्ज 30टी सपोर्ट मिलेगा।
पिछले महीने इसी टिप्सटर ने
दावा किया था कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी मौजूदा OnePlus Nord से 2,000 रुपये सस्ता होगा, वनप्लस नॉर्ड की कीमत 24,999 रुपये है।
10 जून के लॉन्च से पहले वनप्लस कंपनी OnePlus Nord CE 5G की डिटेल्स को टीज़ कर रही है। अब तक यह पुष्टि हो चुकी है कि यह फोन वर्टिकल अलाइंड कैमरा सेटअप के साथ आएगा और यह 7.9mm पतला, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस होगा। हाल ही में इस फोन को लेकर कहा गया था कियह चारकोल इन कलर ऑप्शन के साथ आएगा।