चीन की स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के एक नए स्मार्टफोन को लेकर जानकारी सामने आई है। इसे 'वनप्लस मिनी' माना जा रहा है। हैंडसेट को बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया है जिससे इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।
जीएफएक्स बेंचमार्क
लिस्टिंग में जिस डिवाइस को 'वनप्लस मिनी' के नाम से बुलाया जा रहा है, उसे 'Unknown' का टैग दिया गया है। संभव है कि ऐसा आधिकारिक नाम छिपाने के लिए किया गया हो। इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत है कि यह क्वालकॉम के स्नैपड्रगैन 810 प्रोसेसर से लैस है। यह देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि वनप्लस के इस हैंडसेट की कीमत वनप्लस 2 से कम होगी जो स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर के साथ आता है। यह हैंडसेट
वनप्लस एक्स और
वनप्लस 2 के बीच की कड़ी होगा। बेंचमार्क लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ है कि हैंडसेट 4.6 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले,1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 4 जीबी के रैम, 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा।
वैसे, इन खुलासों को ज्यादा गंभीरता से ना लें। क्योंकि वनप्लस की ओर से नए स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में इन ख़बरों की पुष्टि फिलहाल तो नहीं की जा सकती।
वनप्लस ने सोमवार को घोषणा की कि अब से हर मंगलवार को वनप्लस एक्स स्मार्टफोन बिना इनवाइट उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और बताया कि वनप्लस एक्स स्मार्टफोन के लिए इनवाइट-फ्री ट्यूज़डे सेल इस हफ्ते ही शुरू होगी। अफसोस की बात यह है कि वनप्लस एक्स के लिए हर मंगलवार को आयोजित की जा रही ओपन सेल भारतीय कंज्यूमर के लिए नहीं है। भारतीय खरीददारों को इस हैंडसेट के लिए अब भी इनवाइट की ज़रूरत पड़ेगी।