OnePlus की नई
OnePlus Ace 5 स्मार्टफोन सीरीज को चीन में 26 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी दो नए स्मार्टफोन्स OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro को लाने वाली है। ऐसी उम्मीद है कि चीन में लॉन्च के बाद Ace 5 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स में OnePlus 13R नाम से लाया जाएगा। आइए फटाफट से जानते हैं उन
फीचर्स और
स्पेसिफिकेशंस के बारे में जो OnePlus Ace 5 सीरीज में मिलने वाले हैं। ये फोन कई सर्टिफिकेशन साइटों पर भी नजर आए हैं और अलग-अलग कलर वेरिएंट में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus Ace 5 सीरीज में डॉल्बी विजन वीडियो प्लेबैक का सपोर्ट मिलेगा। इसका मतलब है कि फोन में मूवीज और वीडियो देखने में मजा आने वाला है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए OnePlus Ace 5 प्रो में डबल-साइडेड क्रिस्टल शील्ड ग्लास लगा होगा। दावा है कि इससे फोन गिरने या स्क्रैच आने पर बचा रहेगा। फोन में आईपी65 रेटिंग मिलने वाली है जो धूल और पानी के छींटों से होने वाले नुकसान से बचाव करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रो मॉडल में तीन माइक्रोफोन्स मिलने वाले हैं, जो एआई नॉइस-रिडक्शन टेक्नॉलजी से पैक होंगे। इसका मतलब है कि कॉल और रिकॉर्डिंग के दौरान क्लीयर ऑडियो मिलेगा। OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro रन करेंगे लेटेस्ट कलरओएस 15 पर। प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर की ताकत होगी।
खबरें हैं कि OnePlus Ace 5 Pro, गेमिंग के मामले में भी दमदार होगा। इसमें तियांगोंग कूलिंग एलीट सिस्टम मिलने वाला है जो प्रोसेसर के तापमान को कम रखने में मदद करेगा। वनप्लस ऐस सीरीज के नए मॉडल 8.1mm पतले होने वाले हैं। हालांकि इनका वेट थोड़ा ज्यादा करीब 203 ग्राम होगा।
OnePlus Ace 5 Pro को सबमरीन ब्लैक, स्टार्री स्काई पर्पल और वाइट मून कलर्स में लाया जाएगा। वहीं बेस मॉडल में स्पीड ब्लैक, ग्रेविटेशनल टाइटेनियम कलर मिलेंगे।