OnePlus जल्द ही OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro को लॉन्च करने वाला है। OnePlus Ace 5 (PKG110) और OnePlus Ace 5 Pro (PKG110 लॉन्च से पहले चीन की TENAA सर्टिफिकेशन एजेंसी डेटाबेस पर नजर आए हैं। लिस्टिंग से दोनों फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का
पता चला है और Ace 5 के डिजाइन का भी खुलासा हुआ है। आइए OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Ace 5 Specifications (Expected)
लिस्टिंग में
पुष्टि हुई है कि OnePlus Ace 5 में 1,264 x 2,780 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में डिस्प्ले के नीचे एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Ace 5 प्रोसेसर के मामले में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस होगा, जबकि Ace 5 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलेगा।
स्टोरेज की बात की जाए तो
OnePlus Ace 5 में 12/16GB RAM और 256GB/512GB/1TB इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। आगामी वनप्लस फोनन में 6,285mAh रेटेड बैटरी कैपेसिटी मिलने की भी पुष्टि की गई है। संभावना है कि Ace 5 जनवरी में OnePlus 13R के तौर पर ग्लोबल मार्केट में आएगा।