OnePlus 8T स्मार्टफोन लॉन्च होने में अब ज्यादा दिन दूर नहीं। जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नज़दीक आती जा रही है, वैसे-वैसे फोन से संबंधित जानकारियां भी सामने आ रही है। लेटेस्ट लीक में टिप्सटर ने दावा किया है कि वनप्लस 8टी स्मार्टफोन OnePlus 8 की तुलना में अधिक लम्बा और चौड़ा होगा, हालांकि दोनों फोन की स्क्रीन का साइज़ 6.55 इंच ही होगा। टिप्सटर के ट्वीट के मुताबिक, वनप्लस 8टी फोन का डायमेंशन 162.8 x 75.5 x 8.4 mm होगा। इसकी तुलना में वनप्लस 8 का डायमेंशन 160.20x72.90x8mm है। इसके अलावा टिप्सटर का दावा है कि आगामी फोन कैमरा बम्प के साथ 9.3mm मोटा होगा। बता दें, कंपनी के सीईओ ने पहले ही हैंडसेट के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो की पुष्टि करते हुए बताया था कि 91.9 प्रतिशत होगा।
टिप्सटर OnLeaks के
ट्वीट के मुताबिक, आगामी
OnePlus 8T का डायमेंशन 162.8 x 75.5 x 8.4 mm होगा, और इसकी मोटाई 9.3mm होगी जिसमें कैमरा बम्प भी शामिल है। इसकी तुलना में पुराने लॉन्च हो चुके
OnePlus 8 का डायमेंशन 160.20x72.90x8mm है, जिससे पता चलता है कि आगामी T मॉडल अपने पुराने वर्ज़न की तुलना में थोड़ा लम्बा और चौड़ा होगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि
OnePlus 8 Pro का डायमेंशन 165.30 x 74.35 x 8.5mm है, जो कि आगामी
वनप्लस स्मार्टफोन के जैसा ही है।
हाल ही में वनप्लस के सीईओ Pete Lau ने आगामी OnePlus 8T स्मार्टफोन के डिस्प्ले की
जानकारी दी थी। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाएगा। लाउ का कहना था कि इस हैंडसेट के साथ स्मूथ डिस्प्ले एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। यही नहीं, इसके साथ ही यह व्यूविंग और गेमिंग एक्सपीरियंस में भी बड़े स्तर पर इम्प्रूवमेंट लेकर आएगा। लाउ ने यह भी कहा कि वनप्लस 8टी स्मार्टपोन 2.5D फ्लैक्सिबल पैनल के साथ आएगा। इसके अलावा, वनप्लस 8टी डिस्प्ले में 91.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया जाएगा, जो कि OnePlus 8 Pro (90.8 प्रतिशत) और OnePlus 8 (88.7 प्रतिशत) से ज्यादा है। वनप्लस नॉर्ड 86.7 प्रतिशत के साथ आया था।
OnePlus 8T specifications
वनप्लस 8टी स्मार्टफोन को भारत में 14 अक्टूबर को
लॉन्च किया जाएगा। यह वर्चुलअल लॉन्च इवेंट वनप्लस 8टी को भारत में शाम साढे़ 7 बजे वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगा। स्मार्टफोन को लेकर कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंफर्म कर दी गई है, जैसे यह फोन ऑक्सीज़नओएस 11 के साथ आएगा। इसके अलावा इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो कि 39 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देगी और महज 15 मिनट में यह फोन 58 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।