OnePlus 8 Lite के बारे में भी जानकारियां पहले भी आ चुकी हैं। माना जा रहा है कि यह OnePlus 8 स्मार्टफोन का कमज़ोर वेरिएंट होगा। हालांकि, एक टिप्सटर ने दावा किया है कि वनप्लस 8 लाइट को इस साल ही किसी और नाम से लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर मैक्स वाइनबैक की मानें तो यह OnePlus Z होगा जो 2015 में लॉन्च किए गए OnePlus X का अपग्रेडेड वेरिएंट है। दूसरी तरफ, रिपोर्ट्स से पता चला है कि वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन इस साल अप्रैल में लॉन्च किए जा सकते हैं। आने वाले हफ्तों में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
पहले कई रिपोर्ट्स में अनुमान था कि OnePlus 8 Lite को
OnePlus 8 सीरीज़ के एक
सदस्य के तौर पर लाया जाएगा। रिपोर्ट में दावा था कि वनप्लस 8 लाइट में 6.4 इंच का डिस्प्ले, तीन रियर कैमरे और डिस्प्ले के मध्य में होल-पंच होगा।
टिप्सटर मैक्स वाइनबैक ने सूत्रों के
हवाले से दावा किया है कि ये हार्डवेयर फीचर कथित OnePlus Z का भी हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि वनप्लस ज़ेड ही वनप्लस 8 लाइट का वास्तविक नाम है जिसे OnePlus X के अपग्रेड के तौर पर आना है।
वाइनबैक के दावों को एक तरह से नामी टिप्सटर इशान अग्रवाल ने भी
पुष्ट किया है। उन्होंने वाइनबैक के ट्वीट के जवाब में लिखा कि एक सस्ता OnePlus फोन इस साल लॉन्च होगा जो OnePlus Z सीरीज़ के तहत आएगा।
दूसरी तरफ, OnePlus 8 सीरीज़ के कथित स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। वनप्लस 8 में तीन रियर कैमरे और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। दावा है कि OnePlus अप्रैल महीने के मध्य में अपने दो फ्लैगशिप हैंडसेट से पर्दा उठाएगी।