OnePlus के भारत में पांच साल पूरे होने पर कंपनी ने Amazon पर एनिवर्सरी सेलिब्रेशन सेल का आयोजन किया है। सेल के दौरान OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं OnePlus 7T की कीमत में भी 3,000 रुपये तक की कटौती की गई है। इसके अलावा 3,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट और ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है। OnePlus TV Q1 Pro और OnePlus TV Q1 4K QLED TVs के साथ भी बिना ब्याज वाली ईएमआई और बैंक डिस्काउंट की सुविधा है।
OnePlus 5th Anniversary Celebration Sale
अमेज़न पर अभी सेल लाइव है और यह सेल अगले महीने 2 दिसंबर तक चलेगी। ऑफर्स की बात करें तो
वनप्लस 7 प्रो का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 52,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अभी Amazon पर यह 42,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 48,999 रुपये के बजाय 39,999 रुपये में उपलब्ध है।
HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी है।
वनप्लस 7टी के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अभी 34,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। इसका 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 39,999 रुपये के बजाय 37,999 रुपये की कीमत के साथ बेचा जा रहा है।
बिना ब्याज वाली ईएमआई और HDFC Bank कार्ड पर ग्राहकों को 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वनप्लस टीवी पर किसी तरह का कोई भी डिस्काउंट नहीं मिल रहा है लेकिन अमेज़न पर बिना ब्याज वाली ईएमआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट है। OnePlus Q1 QLED TV को 69,899 रुपये तो वहीं OnePlus TV Q1 Pro को 98,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है।