वनप्लस ने आखिरकार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 3 के सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट के बारे में जानकारी का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने सॉफ्ट गोल्ड कलर वेरिएंट से जुड़ी जानकारी साझा करने का
वादा किया था। कंपनी मंगलवार से अमेरिका में
वनप्लस 3 के सॉफ्ट गोल्ड कलर वेरिएंट की बिक्री शुरू करेगी।
बता दें कि वनप्लस 3 के
लॉन्च होने के साथ ही इस स्मार्टफोन का सिर्फ ग्रेफाइट वेरिएंट ही फ्लैश सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध था। लेकिन इसके सॉफ्ट गोल्ड कलर वेरिेएंट को अब उपलब्ध कराया गया है। अमेरिका में आज से बिक्री शुरू होने के बाद वनप्लस 3 का सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट एक अगस्त से यूरोप, हॉंगकॉंग और कनाडा में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का कहना है कि फिलहाल वनप्लस 3 सॉफ्ट गोल्ड कलर वेरिएंट सीमित संख्या में उपलब्ध होंगे। इसलिए इसे खरीदने की चाहत रखने वाले यूज़र को सेल शुरू होने पर फटाफट ऑर्डर करना होगा।
वनप्लस 3 के ग्रेफाइट वेरिएंट में ब्लैक फ्रंट किनारों के साथ ग्रे कलर का एल्युमिनियम रियर प्लेट है। जबकि सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट में व्हाइट फ्रंट किनारों के साथ एक हल्की गोल्ड प्लेट दी गई है। कलर के अलावा सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट में सारे स्पेसिफिकेशन ग्रेफाइट वेरिेएंट जैसे ही हैं और दोनों हैंडसेट में बाकी कोई फर्क नहीं है।
वनप्लस ने फिलहाल बाकी बाजारों में इस स्मार्टफोन को उपलब्ध कराने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन भारत में इस वेरिएंट के लॉन्च से जुड़ी जानकारी जल्द देने का वादा किया है।
कंपनी का चौथा स्मार्टफोन वनप्लस 3 भारत में 27,999 रुपये में ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलने वाला यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट (दो कोर की स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ और दो कोर की 1.6 गीगाहर्ट्ज़) है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह 6 जीबी के एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। वनप्लस 3 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसको पावर देने के लिए मौजूद है 3000 एमएएच की बैटरी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।