सेल्फी कैमरा में ऑटोफोकस फीचर भी दिया गया है। यह 4K रिजॉल्यूशन में 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेगा।
OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है।
Photo Credit: Amazon
OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। फोन के स्पेसिफिकेशंस कंपनी काफी समय से टीज कर रही है। सेल्फी कैमरा के बारे में अभी तक बहुत अधिक डिटेल सामने नहीं आए थे जो कि आखिकार अब रिवील कर दिए गए हैं। लेटेस्ट अपडेट में कंपनी ने सेल्फी कैमरा की पुष्टि कर दी है। फोन में दमदार सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। फोन में Snapdragon 8 Gen 5 SoC होगा। वनप्लस के इस फोन में 7,400mAh की बैटरी मिलने वाली है। आइए जानते हैं OnePlus 15R के लॉन्च से पहले फोन के बारे में सभी खास बातें।
OnePlus 15R लॉन्च 17 दिसंबर के लिए निर्धारित है। कंपनी इस फोन के स्पेसिफिकेशंस एक के बाद एक करके रिवील कर रही है। अब वनप्लस ने फोन के 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के बारे में पुष्टि की है। दावा किया गया है कि यह R सीरीज में अबतक का सबसे एडवांस्ड सेल्फी कैमरा होगा। सेल्फी कैमरा में ऑटोफोकस फीचर भी दिया गया है जिससे यूजर को सब्जेक्ट पर फोकस करने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।
सेल्फी कैमरा 4K रिजॉल्यूशन में 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आने वाला है। पुराने मॉडल में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया था। इसके अलावा फोन के कई खास स्पेसिफिकेशंस ब्रांड पहले ही रिवील कर चुकी है। OnePlus 15R में AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है। फोन 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स की होगी।
प्रोसेसिंग के लिए फोन में Snapdragon 8 Gen 5 SoC होगा। वनप्लस के इस लेटेस्ट फोन में 7,400mAh की बैटरी मिलने वाली है। ब्रांड की ओर से दावा किया गया है कि चार साल तक फोन की बैटरी में 80 प्रतिशत तक कैपिसिटी बरकरार रहेगी। साथ में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। डिवाइस की सेफ्टी के लिए कंपनी फोन में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस फीचर भी दे सकती है। फोन के लॉन्च में अब थोड़ा ही समय बचा है। जल्द ही इसके कुछ और फीचर्स से पर्दा उठ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी