फोन में 6.78 इंच का 1.5K BOE फ्लेक्सिबल डिस्प्ले पैनल दिया गया है।
OnePlus 15 के लॉन्च से पहले प्राइस लीक हो गया है।
OnePlus 15 के लॉन्च का दिन आखिरकार आ पहुंचा है। स्मार्टफोन भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है जिसमें अब कुछ ही घंटों का समय शेष रह गया है। फोन को लेकर काफी समय से चर्चा है और अब लॉन्च से ठीक पहले इसकी प्राइसिंग डिटेल्स लीक हो गई हैं। भारत में वनप्लस 15 की कीमत का खुलासा एक पॉपुलर रिटेल स्टोर की लिस्टिंग के माध्यम से सामने आया है। फोन भारत में किस प्राइस में, किस कंफिग्रेशन में, और किन कलर वेरिएंट्स के साथ आने वाला है, लेटेस्ट लीक में सभी तरह की जानकारी सामने आ रही है। फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी खास फीचर्स।
OnePlus 15 फ्लैगशिप फोन ग्लोबल मार्केट समेत भारत में 13 नवंबर को दस्तक देने जा रहा है। लॉन्च से पहले फोन की कीमत लीक हो गई है। Reliance Digital वेबसाइट पर इस प्राइस लिस्टिंग को स्पॉट किया गया है। हालांकि पोस्ट अभी हटा दिया गया है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह लिस्टिंग कैप्चर की गई है जिसे सोशल मीडिया पर भी देखा जा रहा है। टिप्स्टर समर्थ अरोड़ा ने इस लिस्टिंग का स्क्रीन कैप्चर अपने X अकाउंट पर शेयर किया है।
OnePlus 15 की जो कीमत यहां बताई गई है, उसके मुताबिक फोन का 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज भारत में 72,999 रुपये में लॉन्च होगा। फोन अल्ट्रा वायलेट कलर वेरिएंट में नजर आया है। लिस्टिंग पेज हटा दिया गया है लेकिन कैचे वर्जन और गूगल सर्च में यह प्राइस लिस्टिंग अभी भी मौजूद बताई जाती है। इसके अलावा एक और टिप्स्टर ने इसी तरह का खुलासा किया है। टिप्स्टर टेकीबॉय ने भी अपने पोस्ट में इसी तरह का खुलासा किया है। जिसके मुताबिक फोन का अल्ट्रा वायलेट और इनफाइनाइट ब्लैक वर्जन लिस्टिंग में नजर आया है। यहां फोन के 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये बताई गई है।
OnePlus 15 स्पेसिफिकेशंस काफी लंबे समय से सामने आ रहे हैं। फोन में 6.78 इंच का 1.5K BOE फ्लेक्सिबल डिस्प्ले पैनल आता है। यह 165Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह फोन 16GB रैम, 1TB UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसका एक बड़ा फीचर इसकी बैटरी है। फोन 7300mAh की धांसू बैटरी से लैस है। कंपनी ने इसमें 120W फास्ट चार्जिंग, और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा होगा जबकि 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी