Oppo Find X8s को टक्कर देने OnePlus 13T आ रहा 6200mAh बैटरी, 80W चार्जिंग के साथ! अप्रैल अंत में होगा लॉन्च!

फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • OnePlus 13T में कॉम्पेक्ट साइज डिस्प्ले की बात कही गई है।
  • डिवाइस 6200mAh की बड़ी बैटरी से लैस हो सकता है।
  • साथ में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग यहां मिल सकती है।
Oppo Find X8s को टक्कर देने OnePlus 13T आ रहा  6200mAh बैटरी, 80W चार्जिंग के साथ! अप्रैल अंत में होगा लॉन्च!

OnePlus 13 (फोटो में) का अफॉर्डेबल वर्जन होगा OnePlus 13T

OnePlus 13T फोन जल्द ही मार्केट में रिलीज हो सकता है। फोन को लेकर लेटेस्ट लीक कहता है कि यह अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में लॉन्च हो सकता है। इसी टाइमलाइन से कुछ पहले ओप्पो अपना Find X8s भी पेश करने वाली है। दोनों ही फोन में कॉम्पेक्ट साइज डिस्प्ले देखने को मिलेगा जैसा कि Vivo X200 Pro Mini में देखने को मिला था। OnePlus 13T के अधिकारिक स्पेसिफिकेशंस अभी तक बाहर नहीं आए हैं। लेकिन फोन काफी समय से अफवाहों में है। आइए जानते हैं किन खास फीचर्स के साथ फोन लॉन्च हो सकता है। 

OnePlus 13T की लॉन्च डेट को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। फोन अप्रैल के अंत में मार्केट में दस्तक दे सकता है। चीन से जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से कहा गया (via) है कि OnePlus 13T मार्केट में अप्रैल अंत में रिलीज हो सकता है। टिप्स्टर का कहना है कि फोन प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी में आएगा और इसमें लम्बी बैटरी लाइफ देखने को मिल सकती है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट बताया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो यह फोन इस चिपसेट के साथ सबसे अफॉर्डेबल फ्लैगशिप फोन बन सकता है। 

OnePlus 13T में कॉम्पेक्ट साइज डिस्प्ले की बात कही गई है। फोन 6.3 इंच के फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। डिवाइस 6200mAh की बड़ी बैटरी से लैस हो सकता है। साथ में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग यहां मिल सकती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिए जाने की संभावना है। 

OnePlus 13T में डुअल कैमरा सेटअप आने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा आ सकता है जिसमें OIS सपोर्ट भी होगा। साथ में 50MP टेलीफोटो कैमरा भी इस फोन में मिल सकता है जो 2X ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है। Find X8s भी कुछ इसी तरह के स्पेसिफिकेशंस के साथ आने की संभावना है लेकिन ओप्पो के फोन में ज्यादा एडवांस्ड कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है। किंतु बैटरी साइज यहां कम हो सकता है। 

Find X8s में 6.3 इंच का डिस्प्ले बताया गया है। फोन Dimensity 9400+ चिपसेट से लैस होकर आने वाला है। इसमें 5700mAh की बैटरी बताई गई है। डिवाइस में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर भी चर्चाओं में है। फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस तीसरे कैमरा के रूप में मौजूद होगा। अब देखना होगा कि OnePlus 13T इन फोन को कितनी टक्कर दे पाता है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »