OnePlus चीन में 4 जनवरी को OnePlus 11 स्मार्टफोन को लेकर आएगा। Evan Blass की बदौलत चीन में फोन को डेब्यू से पहले वनप्लस 11 के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन रेंडर ऑनलाइन आ गए। इवान ने ट्विटर पर वनप्लस 11 के डिजाइन के साथ-साथ अन्य स्पेसिफिकेशंस और पैकेजिंग कंटेंट को पोस्ट किया। आइए वनप्लस 11 के बॉक्स कंटेंट के साथ लीक हुई डिटेल स्पेक शीट के बारे में जानते हैं।
इवान के हालिया लीक के अनुसार, वनप्लस 11 में 5000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट होगा। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा कॉन्फिगरेशन शामिल होगा जिसे Hasselblad द्वारा कस्टमाइज किया गया है। OnePlus फ्लैगशिप फोन में 2K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। OnePlus 11 के रिटेल बॉक्स में डिवाइस, एक केस, एक चार्जिंग ब्रिक और एक चार्जिंग केबल शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी OnePlus के रिटेल पैकेज में एक सिम इजेक्टर पिन और कुछ स्टिकर देगी।
OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
OnePlus 11 में 6.7 इंच की E4 AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2के 3216 x 1440 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। लीक रेंडर के मुताबिक, OnePlus 11 में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल कॉर्नर पंच होल नॉच दिया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप दिया गया है। यह प्रोसेसर Adreno 740 GPU दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें
5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OnePlus के इस फ्लैगशिप फोन में UFS 4.0 स्टोरेज और LPDDR5X RAM है। इसमें 12GB + 256GB, 16GB + 256GB और
16GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा।
OnePlus 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम को Hasselblad द्वारा कस्टमाइज किया गया है। वनप्लस फोन में सोनी IMX890 सेंसर के साथ मेन कैमरे के तौर 50MP का शूटर होगा। इसके साथ 32MP का टेलीफोटो कैमरा और 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। वहीं फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल को सपोर्ट करेगा।
कलर ऑप्शन के लिए वनप्लस 11 ग्रीन और ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इसका वजन 205 होगा। वनप्लस 11 में IP54 सर्टिफिकेशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.0 के साथ आएगा।