OnePlus 10R स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन फोन के लॉन्च होने से पहले ऑनलाइन सामने आए हैं। OnePlus 9R का सक्सेसर बताए जा रहे इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कहा जाता है कि इस प्रोसेसर को 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 10R मई में डेब्यू कर सकता है और इसके वनप्लस के पॉपुलर अलर्ट स्लाइडर के बिना लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन में पंच होल डिजाइन वाला सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
टिपस्टर योगेश बराड़ का हवाला देते हुए 91Mobiles की एक
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस OnePlus 10R को लेकर अफवाहें हैं, वह
Realme GT Neo 3 का रीब्रांड हो सकता है। इसे 22 मार्च को लॉन्च किया गया था। हाल में लीक हुआ कंपनी का रोडमैप यह दावा करता है कि OnePlus 10R स्मार्टफोन को OnePlus Nord 2T और OnePlus Nord CE 2 Lite के बाद लॉन्च किया जा सकता है।
इस बीच, प्राइसबाबा की एक
रिपोर्ट बताती है कि OnePlus 10R से अलर्ट स्लाइडर फीचर को ड्रॉप किया जा सकता है, जो कंपनी के हाई-एंड स्मार्टफोन में मिलता है। इसका कैमरा आईलैंड हाल ही में लॉन्च किए गए Realme GT Neo 3 जैसा दिखता है। OnePlus 10R के डिस्प्ले का पंच कटआउट फोन के कॉर्नर के बजाए सेंटर में हो सकता है।
OnePlus 10R के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
शेयर की गईं डिटेल्स के अनुसार, OnePlus 10R स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12 पर चल सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 + कंटेंट को सपोर्ट करने वाला 6.7-इंच का फुल-एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की बात कही गई है। इसमें Sony IMX766 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, Sony IMX355 सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
OnePlus 10R में 256GB तक इनबिल्ट UFS 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा। कहा जाता है कि फोन में 4,500mAh की बैटरी होगी, जो 150W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी 5,000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट वाला एक और मॉडल भी लॉन्च करेगी।