OnePlus 10R 5G को भारत में गुरुवार को दो एडिशन में लॉन्च किया गया। फोन रीब्रांडेड OnePlus Ace है, जिसे इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। भारत में हैंडसेट दो मॉडल के साथ आता है, पहला 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Endurance Edition, और दूसरा 80W SuperVOOC चार्जिंग वाला एडिशन। इसमें कस्टम-डिज़ाइन किया गया MediaTek Dimensity 8100-Max SoC मिलता है, जो कूलिंग सिस्टम और हाइपरबूस्ट गेमिंग इंजन से लैस है। स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz डिस्प्ले है। यह डुअल स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है।
OnePlus 10R 5G price in India, availability
भारत में
OnePlus 10R 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है, जो 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आता है। इस मॉडल का एक वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 42,999 रुपये है। 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाले
OnePlus 10R 5G Endurance Edition की कीमत 43,999 रुपये है, जिसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मिलती है।
जहां एक ओर 80W चार्जिंग वाले OnePlus 10R 5G मॉडल को फॉरेस्ट ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, वहीं 150W चार्जिंग वाला मॉडल सिएरा ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।
OnePlus 10R 5G और OnePlus 10R 5G Endurance Edition की सेल 4 मई, दोपहर 12 बजे से Amazon, OnePlus ऑनलाइन स्टोर और OnePlus ऐप पर शुरू होगी। ग्राहक स्मार्टफोन को वनप्लस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और क्रोमा से भी खरीद सकते हैं।
OnePlus 10R 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस 10आर 5जी Android 12 पर आधारित OxygenOS 12.1 पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट, 720Hz टच रिस्पॉन्स रेट से लैस आता है। OnePlus स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8100-Max SoC मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है।
इसके चिपसेट को 3D पैसिव कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है, जो तापमान को कंट्रोल में रखने के लिए 4,100mm वर्ग के वेपर चैंबर का इस्तेमाल करता है। एक हाइपरबूस्ट गेमिंग इंजन और एक जनरल परफॉर्मेंस अडेप्टर (GPA) फ्रेम स्टेबलाइज़र है, जिसे स्मूथ गेमिंग परफॉर्मेंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए OnePlus 10R 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें एक 50-मेगापिक्सल सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर है, जिसे f/1.88 लेंस के साथ जोड़ा गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। एक 8-मेगापिक्सल सोनी IMX355 सेंसर है, जिसे अल्ट्रा-वाइड f/2.2 लेंस के साथ जोड़ा गया है। तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल GC02M1 मैक्रो शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए EIS सपोर्ट वाले f/2.4 लेंस से लैस 16-मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL S5K3P9 सेंसर है।
OnePlus 10R 5G में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन के अन्य सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
OnePlus 10R 5G Endurance Edition मॉडल 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाला मॉडल 5,000mAh की बैटरी से लैस है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और नॉइस कैंसलेशन सपोर्ट शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 163.3x75.5x8.2mm और वजन 186 ग्राम है।