Nubia की ओर से लेटेस्ट स्मार्टफोन Nubia Z50S को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने बिना किसी शोर शराबे के फोन को चाइनीज मार्केट में उतार दिया है। फोन मिडरेंज में पेश किया गया है लेकिन स्पेसिफिकेशंस काफी आकर्षक हैं। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 जैसा दमदार प्रोसेसर है, 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, और 5000mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Nubia Z50S Price
Nubia Z50S को कंपनी ने चीन में 2,199 युआन (लगभग 24,983 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है। जिसमें फोन का 12 जीबी रैम, और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसे स्लीक ब्लैक कलर में पेश किया गया है। फोन को JD.com से खरीदा जा सकता है।
Nubia Z50S Specifications
नूबिया जेड50एस के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो Nubia Z50S में 6.67 इंच का फ्लेक्सिबल कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है और 2400×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। फोन में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में दमदार Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप लगी है जिसके साथ में कंपनी ने 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज को पेअर किया है।
कैमरा डिपार्टमेंट पर नजर डालें तो रियर में स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा कैरी करता है। यह 35mm Sony IMX787 सेंसर से लैस है। अल्ट्रावाइड सेंसर के तौर पर 50 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस लेंस है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा फिट किया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस रिकग्निशन फीचर भी है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यह 5G, WiFi 6E, NFC, और Bluetooth 5.3 को सपोर्ट करता है। फोन में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। यह 80W फास्ट चार्जर के साथ आती है। जिसके लिए कहा गया है कि फोन 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 30 मिनट लेता है। इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।