Nothing Phone 2 भारत में 12GB तक रैम, 4700mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और सेल डेट

भारत में Nothing Phone 2 के बेस 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 44,999 रुपये है। वहीं, इसके 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 49,999 रुपये और 54,999 रुपये है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 11 जुलाई 2023 21:04 IST
ख़ास बातें
  • भारत में Nothing Phone 2 के टॉप वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है
  • इसका मॉडिफाई किया गया Glyf इंटरफेस थर्ड-पार्टी ऐप्स को भी सपोर्ट करता है
  • फोन 21 जुलाई को Flipkart और चुनिंदा रिटेलर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा

भारत में Nothing Phone 2 की शुरुआती कीमत 44,999 रुपये है

OnePlus के को-फाउंडर कार्ल पेई की Nothing ने अपना दूसरा स्मार्टफोन, Nothing Phone 2 मंगलवार को लॉन्च किया। पिछले Nothing Phone 1 के विपरीत नया Phone 2 एक फ्लैगशिप-ग्रेड Snapdragon चिपसेट पर काम करता है और एक बड़ी बैटरी से लैस आता है। स्मार्टफोन में Glyf इंटरफेस को मॉडिफाई किया गया है, जो Uber और Zomato जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स को भी सपोर्ट करता है। फोन दो 50-मेगापिक्सल सेंसर वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। नए लॉन्च किए गए हैंडसेट के लिए तीन साल के Android OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच (हर दो महीने में) वादा किया गया है।
 

भारत में Nothing Phone 2 की कीमत, उपलब्धता

भारत में Nothing Phone 2 के बेस 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 44,999 रुपये है। वहीं, इसके 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 49,999 रुपये और 54,999 रुपये है। यह डार्क ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है और 21 जुलाई को Flipkart और चुनिंदा रिटेलर्स के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

प्री-ऑर्डर पास रखने वाले ग्राहक Axis या HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए इस फोन को आज से ऑर्डर कर सकते हैं और 3,000 रुपये के एक्स्ट्रा डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। छूट Nothing Phone 2 के लिए आधिकारिक एक्सेसरीज पर भी दी जाएगी।

ग्राहक नथिंग फोन 2 को विभिन्न शहरों में कंपनी के 'Nothing Drops' पॉप-अप स्टोर के जरिए भी खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआत 14 जुलाई को शाम 7 बजे (IST) से बेंगलुरु से होगी।
 

Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

डुअल-सिम (नैनो) Nothing Phone 2 आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 13 पर बेस्ड Nothing OS 2.0 पर चलता है। हैंडसेट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जो एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिसमें रेट स्क्रीन पर चल रही एक्टिविटी के आधार पर 1Hz और 120Hz के बीच अपने आप एडजस्ट होता है। इसके अलावा, डिस्प्ले 240Hz टच सैंपलिंग रेट, SGS लो ब्लू लाइट और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

इसमें Adreno 730 GPU के साथ Qualcomm का 4nm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलता है, जिसके साथ 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज और 12GB तक रैम को जोड़ा गया है। यह तीन हाई-डेफिनिशन माइक्रोफोन और एक डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप से लैस है।
Advertisement

नथिंग फोन 2 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.88 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 50-मेगापिक्सल 1/1.56-इंच Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसके अलावा, दूसरा कैमरा EIS, 114-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल 1/2.76-इंच Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है। कंपनी के अनुसार, बाद वाला मैक्रो कैमरा (4 cm) के रूप में भी काम करता है।

Nothing Phone 2 पर सपोर्टेड वीडियो मोड में 60fps पर 4K, 30 या 60fps पर 1080p और 4K और 30fps पर लाइव HDR शामिल हैं। आप 480fps पर स्लो मोशन वीडियो और 4K रिजॉल्यूशन पर टाइम लैप्स वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट में 1/2.74-इंच Sony IMX615 सेंसर के साथ f/2.45 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल कैमरा है।
Advertisement

Nothing Phone 1 की तरह, नए हैंडसेट में कंपनी का अनूठा ग्लिफ इंटरफेस है, जिसमें स्मार्टफोन के रियर पैनल पर एलईडी स्ट्रिप्स फिट की गई हैं। कंपनी के अनुसार, इंटरफेस में थोड़े बदलाव किए गए हैं और ये अब 33 जोन शामिल हैं और फोन 10 नए रिंगटोन और नोटिफिकेशन साउंड को सपोर्ट करता है। आप इसमें टाइमर या बैटरी चार्जिंग जैसी चीजों का पता लगा सकते हैं, साथ ही Uber और Zomato जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के ऑर्डर स्टेटस का पता भी लगा सकते हैं।
Advertisement

Nothing Phone 2 में कनेक्टिविटी विकल्पों में WiFi 6, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS/A-GPS, NavIC और USB-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, दो एंबियंट लाइट सेंसर (सामने और पीछे), ई-कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। यह भी दावा किया गया है कि फोन फेस अनलॉकिंग को सपोर्ट करता है, जिसमें ढका चेहरा भी पहचाना जा सकता है।

नथिंग फोन 2 में 4,700mAh की बैटरी है, जो पिछले मॉडल से बड़ी है। धूल और स्प्लैश से कुछ हद तक बचाव के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली है। हैंडसेट 45W PPS वायर्ड चार्जिंग (चार्जिंग ब्रिक अलग से बेचा जाएगा) को सपोर्ट करता है और कंपनी का दावा है कि हैंडसेट को 55 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। 15W Qi वायरलेस चार्जिंग से फोन को बिना केबल के भी 130 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, Nothing Phone 2 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसका माप 162.1x76.4x8.6 mm और वजन 201.2 ग्राम है।
Advertisement

 
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Iconic design, unique notification system
  • Excellent software
  • Very good battery life
  • Improved main camera
  • Slick system performance
  • Bad
  • Average low-light performance with secondary cameras
  • Video recording quality needs improvement
  • No bundled charger
  • Top variant isn't great value
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.70 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1

फ्रंट कैमरा

32-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल

रैम

12 जीबी

स्टोरेज

512 जीबी

बैटरी क्षमता

4700 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 13

रिज़ॉल्यूशन

1080x2412 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. IRCTC RailOne सुपर ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध, अब सारी रेलवे सर्विस एक जगह पर
  2. दुबई में एरियल टैक्सी की हुई सफल टेस्ट फ्लाइट, 160 किलोमीटर की रेंज
  3. 7550mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले POCO F7 5G की बिक्री आज 12 बजे से, ऐसे खरीदें सस्ता
  4. Redmi Turbo 5 Pro में मिल सकती है 8,000mAh की पावरफुल बैटरी
  5. Honor Pad X9 से लेकर Lenovo Tab M11 और Realme Pad 2 Lite तक 15 हजार में आने वाले टैबलेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  2. Moto G96 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony Lytia कैमरा
  3. Redmi Turbo 5 Pro में मिल सकती है 8,000mAh की पावरफुल बैटरी
  4. दुबई में एरियल टैक्सी की हुई सफल टेस्ट फ्लाइट, 160 किलोमीटर की रेंज
  5. Google जल्द लॉन्च करेगी Pixel 10 सीरीज, मिल सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  6. IRCTC RailOne सुपर ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध, अब सारी रेलवे सर्विस एक जगह पर
  7. स्पेस रोमांच अब आपके सोफे पर! Netflix पर मिलेगा NASA रॉकेट लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग
  8. 7550mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले POCO F7 5G की बिक्री आज 12 बजे से, ऐसे खरीदें सस्ता
  9. Nothing Phone 3 आज होगा भारत में लॉन्च; कीमत, स्पेसिफिकेशन्स से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, यहां जानें सब कुछ
  10. Honor Pad X9 से लेकर Lenovo Tab M11 और Realme Pad 2 Lite तक 15 हजार में आने वाले टैबलेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.