Nothing Phone 1 को 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ कल यानी कि मंगलवार को पेश कर दिया गया। स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं आता है। हालांकि कंपनी के पहले फोन के यूजर्स अब ऑनलाइन एक्सेसरीज के तौर पर चार्जर को अलग से खरीद सकते हैं। Nothing Power 45W 3A मोबाइल चार्जर, क्लियर केस और टेम्पर्ड ग्लास प्रोटेक्टर फिलहाल ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए भारत में उपलब्ध हैं। Nothing Phone 1 में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और Snapdragon 778G+ SoC दिया गया है। यह 4500mAh की बैटरी से भी लैस है। आइए नथिंग फोन 1 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nothing Phone 1 एक्सेसरीज की भारत में कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो भारत में नNothing Power 45W 3A मोबाइल चार्जर की कीमत 1,499 रुपये है। यह एक व्हाइट शेड में आता है। नए स्मार्टफोन का ट्रांसपेरेंट केस 1,499 रुपये में आता है। जबकि टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर की कीमत 999 रुपये है। केस को ब्लैक और क्लियर शेड्स में पेश किया गया है। नथिंग फोन 1 के तीनों एक्सेसरीज Flipkart पर बिक्री के लिए लिस्टेड हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ग्राहकों को Flipkart Axis Bank Card से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक दे रही है।
Nothing Phone 1 एक्सेसरीज की जानकारी
Nothing Phone 1 अधिकतम 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है, लेकिन कार्ल पेई की कंपनी द्वारा पेश किया गया चार्जर यूएसबी टाइप-सी पीडी 3.0 पोर्ट के जरिए 3A आउटपुट के साथ 45W तक फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है। चार्जर का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग से बैटरी को 65 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। बताया जाता है कि चार्जर लैपटॉप समेत PD3.0 / QC4.0+ / QC3.0 / QC2.0 / PPS सपोर्ट डिवाइसेज के साथ काम करता है।
Nothing Phone 1 के लिए नया टेम्पर्ड ग्लास गार्ड 9H हाई हार्डनेस प्रोटेक्शन से लैस है। इसे स्क्रैच और ड्रॉप-प्रतिरोधी कहा जाता है। केस में एक पॉली कार्बोनेट बिल्ड है और इसे शॉक-प्रूफ कहा जाता है। यह वायरलेस के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। भारत में Nothing Phone 1 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है। यह 21 जुलाई को शाम 7:00 बजे से फ्लिपकार्ट के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।