ऐसा लगता है कि एचएमडी ग्लोबल 2018 में नोकिया ब्रांड का एक और स्मार्टफोन मार्केट में उतारेगी। बीते महीने ही फिनलैंड की इस कंपनी ने
Nokia X5 और
Nokia X6 हैंडसेट के ग्लोबल वेरिएंट
Nokia 5.1 Plus व
Nokia 6.1 Plus लॉन्च किए थे। अब एक टीज़र सामने आया है जो एचएमडी ग्लोबल द्वारा जल्द ही Nokia X7 वेरिएंट लाने की ओर इशारा है। कंपनी ने टीज़र को ताइवान में रिलीज किया है। लेकिन इसमें फोन के नाम का ज़िक्र नहीं है। हालांकि, पुरानी रिपोर्ट और दावों के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी जल्द ही Nokia X7 से पर्दा उठाएगी।
ताइवान में
नोकिया मोबाइल पेज पर दो तस्वीरें साझा की गई हैं जो नए Nokia स्मार्टफोन लॉन्च की ओर इशारा है। पहले टीज़र इमेज से यह साफ है कि यह स्मार्टफोन लंबे डिस्प्ले के साथ आएगा। तस्वीर से यह साफ नहीं हो पाया है कि इसमें डिस्प्ले नॉच है या नहीं। लेकिन यह फीचर हाल के ज़्यादातर नोकिया फोन का हिस्सा रहा है। इसके अतिरिक्त में दूसरी तस्वीर में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो का ज़िक्र है और डिस्प्ले नॉच की ओर भी इशारा है।
अगर ये दावे सही हैं तो नया नोकिया स्मार्टफोन Nokia X7 हो सकता है जिसके बारे में हाल के दिनों में जानकारियां सामने आई हैं। पुरानी रिपोर्ट की मानें तो नोकिया एक्स7 में डिस्प्ले नॉच होगा। जून में आई एक रिपोर्ट में 'Phoenix' कोडनेम के एक नए नोकिया स्मार्टफोन को इस साल सर्दियों में लॉन्च किए जाने की संभावना है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर होगा।
गौर करने वाली बात है कि एचएमडी ग्लोबल की ओर से नए नोकिया स्मार्टफोन के नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। यानी बहुत सारी जानकारियां कयासों पर आधारित हैं। ऐसे में हम आपको उनपर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।