स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने अब Nokia X30 5G को यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में खरीदारी के लिए उपलब्ध करवा दिया है। यह स्मार्टफोन ब्लू और आइस व्हाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। इसी के साथ फोन दो मेमोरी वेरिएंट्स के साथ आएगा। IFA 2022 में पेश होने के मात्र दो महीने बाद ही यह उपलब्ध हो गया है। आइए नोकिया के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nokia X30 5G के स्पेसिफिकेशंस
Nokia X30 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 3 हाई-रिजोल्यूशन कैमरा दिए गए हैं। इसमें 6.43-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसका वजन 185g है। स्मार्टफोन की बैटरी 4,200mAh बैटरी की है। इसके साथ 33W चार्जिंग कैपेसिटी और USB 3.0 सपोर्ट मिलता है। Nokia X30 5G का डिस्प्ले1080p रिजोल्यूशन के साथ आता है और इसके प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। स्मार्टफोन IP67-सर्टिफाइड है यानी कि यह पानी के अंदर भी बचा रहेगा।
Nokia X30 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमेरी, 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल मॉड्यूल और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि फोन को कुल 3 एंड्रॉयड अपग्रेड्स मिलेंगे। Nokia X30 5G की रैम और स्टोरेज की बात करें तो, इसमें 6GB/128GB और 8GB/256GB विकल्प मिलेंगे।
Nokia X30 5G की कीमत
कीमत की बात की जाए तो HMD ग्लोबल, Nokia X30 5G को यूरोप में 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €519 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 41,740 रुपये और 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत €549 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 44,169 रुपये है। इन्हीं मॉडल्स की कीमत क्रमश: UK में £399 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 37,052 रुपये और £439 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 40,767 रुपये है।