Nokia स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global आने वाले दिनों में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। खबर है कि कंपनी HMD Global नाम से दो नए स्मार्टफोन पेश कर सकती है। इनके 2024 में लॉन्च होने की खबर है। हालांकि कंपनी के सीईओ की ओर से इससे पहले भी इस बारे में एक घोषणा की जा चुकी है। अब लेटेस्ट अपडेट क्या कहता है, आइए जानते हैं।
HMD Global अपने ब्रैंड नेम के साथ नए स्मार्टफोन नए साल में लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी जानकारी बाहर नहीं आई है। GSMChina की
रिपोर्ट की मानें तो कंपनी दोनों स्मार्टफोन पर काम कर रही है। यहां तक कि इनकी इंटरनल टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। स्मार्टफोन को GSMA IMEI डेटाबेस में भी देखे जाने की बात यहां कही गई है। जिनके लिए मॉडल नम्बर N159V और TA-1585 बताए गए हैं।
इनमें से एक स्मार्टफोन को Nokia फोन का री-ब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। यह फोन मॉडल नम्बर TA-1585 के साथ बताया गया है। लेकिन इस फोन HMD ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि दोनों ही स्मार्टफोन्स में से किसी के भी स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी जानकारी बाहर नहीं आई है।
HMD Global की ओर से नोकिया स्मार्टफोन के लेटेस्ट लॉन्च की बात करें तो कंपनी ने इससे पहले
Nokia 105 Classic को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 999 रुपये से शुरू होती है। फोन ब्लू और ब्लैक कलर में उतारा गया है। Nokia 105 Classic इन-बिल्ट UPI एप्लिकेशन भी मिलता है। इसमें वायरलेस रेडियो भी मिलता है। हेडसेट की आवश्यकता के बिना भी FM रेडियो स्टेशनों को एक्सेस किया जा सकता है। फोन की 800mAh बैटरी लंबा स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है। फोन कॉम्पेक्ट है, जिससे इसे संभालना और ले जाना आसान हो जाता है।