एक नए बजट Nokia फोन को मॉडल नंबर TA-1213 के साथ ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन से इशारा मिलता है कि नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global एक और बजट हैंडसेट लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में Nokia 2.3 को लॉन्च किया था। यह एंड्रॉयड वन डिवाइस बजट स्पेसिफिकेशन के साथ आता है और बिल्ड प्रीमियम क्वालिटी जैसी है। एचएमडी ग्लोबल ने इस साल कई किफायती हैंडसेट मार्केट में उतारे थे। ब्लूटूथ लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन भी किफायती सेगमेंट का है।
ब्लूटूथ साइट पर TA-1213 मॉडल नंबर के साथ इस फोन को लिस्ट किया गया है। बताया गया है कि फोन में ब्लूटूथ 4.2 होगा। जानकारी मिली है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 सीरीज के प्रोसेसर से लैस होगा। यह भी एक तरह से फोन की कीमत को ओर इशारा है। क्योंकि कंपनी ने हाल ही में
नोकिया 2.3 को लॉन्च किया था। हो सकता है कि अब कंपनी नोकिया 1 प्लस के अपग्रेड
Nokia 1.3 Android Go फोन को मार्केट में उतारे। लेकिन ये अभी कयास मात्र है। संभव है कि यह फोन बिल्कुल ही नए नाम से मार्केट में आए। ब्लूटूथ लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले
जानकारी NokiaPowerUser द्वारा दी गई।
अभी TA-1213 मॉडल नंबर वाले इस नोकिया फोन के बारे में बेहद ही कम जानकारी उपलब्ध है। लॉन्च की तारीख नजदीक आने पर और कुछ जानकारी मिल पाएगी। HMD Global ने हाल ही में Nokia 2.3 को मिस्र में लॉन्च करने के बाद भारतीय मार्केट में उतारा था। लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप, 4,000 एमएएच बैटरी, मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है। नोकिया 2.3 को भारत में 8,199 रुपये में 27 दिसंबर से बेचा जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।