Nokia C3 हुआ 1,000 रुपये तक सस्ता, जानें नया दाम

Nokia C3 के 2 जीबी रैम वेरिेएंट को भारत में 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि 3 जीबी रैम विकल्प की कीमत 8,999 रुपये थी।

विज्ञापन
Tanishka Sodhi, अपडेटेड: 2 दिसंबर 2020 13:17 IST
ख़ास बातें
  • Nokia C3 को भारत में 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था
  • कटौती के बाद बेस वेरिएंट 500 रुपये और टॉप वेरिएंट 1,000 रुपये सस्ता हुआ
  • 2 जीबी और 3 जीबी रैम विकल्पों में उपलब्ध है नोकिया सी3 स्मार्टफोन

Nokia C3 की अब भारत में कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है

Nokia C3 की भारत में कीमत कम हो गई है। HMD Global ने मंगलवार को नोकिया सी3 की कीमत में हुई इस कटौती की पुष्टि की। नोकिया सी3 के 2 जीबी रैम + 16 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत अब 6,999 है, जबकि 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 7,999 रुपये हो गई है। बेस वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये कम हुए हैं और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,000 रुपये सस्ता हुआ है। Nokia C3 को अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया था और यह नॉर्डिक ब्लू और सैंड रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

Nokia C3 की कीमत में इस कटौती की सूचना सबसे पहले मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम द्वारा दी गई थी और एचएमबी ग्लोबल ने Gadgets 360 से इसकी पुष्टि की है। कीमत में कटौती नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर भी दिखाई देनी शुरू हो गई है।

Nokia C3 के 2 जीबी रैम वेरिेएंट को भारत में 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि 3 जीबी रैम विकल्प की कीमत 8,999 रुपये थी।

 

Nokia C3 specifications

डुअल-सिम (नैनो) के साथ आने वाले इस फोन में एंड्रॉयड 10 पर आधारित कस्टम स्किन शामिल है। इसमें 5.99-इंच एचडी+ (720x1,440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें 400 निट्स की ब्राइटनेस के लिए सपोर्ट शामिल है। फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे Unisoc चिपसेट माना जा रहा है। इसमें 3 जीबी रैम मिलती है।

Nokia C3 में एफ/2.0 अपर्चर के साथ एक 8-मेगापिक्सल इमेज सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए, फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का इमेज सेंसर मौजूद है, जो डिस्प्ले के ऊपर मोटी बेज़ल में सेट किया गया है।
Advertisement

नोकिया सी3 में 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 4जी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। फोन 5W चार्जिंग के साथ 3,040mAh की बैटरी से लैस आता है, जिसके बारे में नोकिया का दावा करती है कि यह एक चार्ज में 31 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक और 7 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है।

Nokia C3 के सेंसर में एक एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर और बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है। इसमें एक Xpress बटन भी है, जिसे किसी भी फीचर या ऐप तक क्विक एक्सेस प्राप्त करने के लिए सेट किया जा सकता है। फोन का डायमेंशन 159.9x77x8.69 मिलीमीटर और वज़न 184.5 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. अंतरिक्ष से पृथ्वी पर गिरेंगी 3 चट्टानें? नासा ने जारी किया एस्टरॉयड अलर्ट
  2. Oppo Reno 15C भारत में लॉन्च होगा 7000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ, जानें सबकुछ
  3. Realme Neo 8 में मिल सकती है 8,000mAh की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  4. Tecno Pova Curve 5G को Rs 7 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, देखें ऑफर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vijay Sales पर 2025 की आखिरी सेल, Apple Days में iPhone से लेकर आईपैड, मैक पर डिस्काउंट
  2. BSNL की 3G सर्विस को बंद करने की तैयारी, 4G नेटवर्क का बढ़ेगा दायरा
  3. क्रिप्टो से सरकार को मिलने वाला TDS 41 प्रतिशत बढ़ा, महाराष्ट्र की सबसे अधिक हिस्सेदारी
  4. Realme Neo 8 में मिल सकती है 8,000mAh की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  5. अंतरिक्ष से पृथ्वी पर गिरेंगी 3 चट्टानें? नासा ने जारी किया एस्टरॉयड अलर्ट
  6. AI पैदा कर रहा है नया खतरा! यूजर्स में दिखे Psychosis के लक्षण, जानें इसके बारे में
  7. 125 सालों का रिकॉर्ड टूटा! पृथ्वी के इस हिस्से में तेजी से पिघल रही बर्फ, आ रही तबाही?
  8. POCO M8 Pro भारत में लॉन्च होगा 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ!
  9. प्रदूषण नहीं कर सकेगा सेहत पर वार! एयर प्यूरिफायर Dreame PM Neo लॉन्च, करेगा पूरे घर की हवा साफ
  10. Oppo Reno 15C भारत में लॉन्च होगा 7000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.