Nokia C2 गुरुवार को लॉन्च होने वाला है, लेकिन लॉन्च से पहले ही आधिकारिक तौर पर फोन के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा लिया गया है। बता दें कि नोकिया सी2 एक 4जी स्मार्टफोन है जो मार्केट में Nokia C1 के अपग्रेड के तौर पर लाया जा रहा है जो एक 3जी स्मार्टफोन है। Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल इस हफ्ते ही एक इवेंट आयोजित करने वाली है जिसमें नोकिया सी2 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में खुलासा किया जाएगा। अब कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोन से पर्दा उठाया है। वहीं, फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नोकिया की वेबसाइट पर हो चुका है। अब तक यह साफ नहीं है कि नोकिया सी2 भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
Nokia C2 price
Nokia द्वारा फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गयाहै। पुराने हैंडसेट के दाम के आधार पर अनुमान है कि
Nokia C2 की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है। ज्यादा जानकारियों का खुलासा 19 मार्च को लॉन्च इवेंट में होगा। उम्मीद तो यह भी है कि एचएमडी ग्लोबल लंदन के ऑनलाइन इवेंट में नोकिया का नया 5जी स्मार्टफोन Nokia 8.2 भी लॉन्च कर सकती है।
Nokia C2 specifications
नोकिया
वेबसाइट के मुताबिक, नोकिया सी2 फोन में 5.2 इंच की एचडी+ स्क्रीन, 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी। फोन की स्टोरेज क्षमता माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) के ज़रिए बढ़ाई भी जा सकती है। फोन में क्वाड-कोर 1.4 गीगाहर्ट्ज़ यूनिसोक प्रोसेसर होगा, इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई (गो एडिशन) पर काम करेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो नोकिया सी2 में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया जाएगा। एलईडी फ्लैश फोन के फ्रंट और बैक पैनल का हिस्सा होगा।
नोकिया सी1 में भी कुछ ऐसे फीचर्स थे। इसके अलावा नोकिया सी2 में 2,800 एमएएच की बैटरी, 3.5 एमएम जैक और एफएम रेडियो होगा। इसमें आपको गूगल असिस्टेंट के लिए अलग बटन भी मिलेगा।
नोकिया सी2 का वज़न 161 ग्राम है और डाइमेंशन 154.8 x 75.59 x 8.85 मिलीमीट है। यह फोन सयान और ब्लैक रंग के विकल्प में आएगा।