Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 PureView से संबंधित कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। हाल ही में नोकिया 9 प्योरव्यू की कीमत लीक हो गई है। पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप से लैस Nokia 9 PureView जनवरी 2019 के तीसरे या फिर चौथे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। एचएमडी ग्लोबल हर साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC) के दौरान अपने नए मॉडल से पर्दा उठाती है। लेकिन इस बार कंपनी Nokia 9 PureView को जल्दी लॉन्च करने की तैयारी में है।
Samsung Galaxy S10 और
Galaxy S10+ को इस साल MWC 2019 से पहले आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद है। यही वजह है कि एचएमडी ग्लोबल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
नोकिया 9 प्योरव्यू को गैलेक्सी एस10 सीरीज से पहले उतारने की प्लानिंग कर रही है। टिप्स्टर ने Nokia_Leaks नामक ट्विटर हैंडल से
ट्वीट करते हुए इस बात का दावा किया है कि नोकिया 9 प्योरव्यू को जनवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में उतारा जा सकता है। Nokia 9 PureView स्मार्टफोन को सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया जाएगा।
HMD Global इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC) के दौरान भी Nokia 9 PureView को पेश कर सकती है। टिप्स्टर ने इस बात का भी दावा किया है कि
नोकिया 9 प्योरव्यू की शुरुआती कीमत 749 यूरो (लगभग 59,600 रुपये) या 799 यूरो (लगभग 63,600 रुपये) हो सकती है। पिछले साल अकटलें लगाई जा रही थी कि स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 4,799 चीनी युआन (लगभग 49,000 रुपये) हो सकती है।
टिप्स्टर ने हाल ही में यह भी दावा किया था कि Nokia 9 PureView स्मार्टफोन के लॉन्च के कुछ महीनों बाद कंपनी इसके अपग्रेड वर्जन को उतारेगी जो कि 5 जी सपोर्ट से लैस होगा। कुछ समय पहले लीक हुए प्रेंस रेंडर से इस बात का पता चला था कि कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।