Nokia 9 PureView, Nokia 3.2, Nokia 4.2 और Nokia 1 Plus को आज लॉन्च किया जा सकता है। Mobile World Congress 2019 से पहले Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने आज बार्सिलोना में प्रेस इवेंट का आयोजन किया है। इवेंट के दौरान 2019 के लेटेस्ट Nokia स्मार्टफोन से पर्दा उठ सकता है। एचएमडी ग्लोबल ने फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आज इवेंट के दौरान आखिर कंपनी कौन-कौन से स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इवेंट की शुरुआत शाम 4 बजे CET (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) होगी।
Nokia at MWC 2019: ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
HMD Global के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग
YouTube के साथ-साथ
Facebook पर भी होगी। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इवेंट शुरू होने के बाद खबर में एम्बेड किए लिंक में दिए प्ले बटन पर क्लिक करें। आज
Nokia 9 PureView, Nokia 3.2, Nokia 4.2 और
Nokia 1 Plus स्मार्टफोन के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Nokia 9 PureView, Nokia 3.2, Nokia 4.2, Nokia 1 Plus: क्या है उम्मीद
Nokia 9 से संबंधित अबतक कई लीक रिपोर्ट एवं तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, ऐसे में हैंडसेट के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है। दूसरी तरफ, Nokia 3.2 और Nokia 4.2 स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन Nokia 1 Plus से संबंधित कुछ लीक रिपोर्ट हैं जिनसे फोन के बारे में पता चलता है।
Nokia 9 PureView स्मार्टफोन पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए यह हैंडसेट लाइट कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी तकनीक के साथ आएगा।
नोकिया 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। इसके अलावा नोकिया ब्रांड का यह हैंडसेट एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम, 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, एनएफसी और 6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।
Nokia 1 Plus में 480x960 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। इस नोकिया फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739डब्ल्यूडब्ल्यू प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। यह एंड्रॉयड 9 पाई (गो एडिशन) पर चल सकता है। Nokia 3.2 और Nokia 4.2 के स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं है।