नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global के आगामी स्मार्टफोन Nokia 8.2 के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सामने आई है। Nokia 8.1 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है नोकिया 8.2। नोकिया ब्रांड के इस हैंडसेट को पॉप-अप सेल्फी कैमरा और एंड्रॉयड क्यू आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ उतारा जा सकता है। नोकिया 8.2 में 256 जीबी तक स्टोरेज हो सकती है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी का मौजूदा प्रीमियम स्मार्टफोन Nokia 9 PureView 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। याद करा दें कि नोकिया 8.1 स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था।
मायस्मार्टप्राइस ने टिप्स्टर
इशान अग्रवाल के सहयोग के साथ अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए नोकिया 8.2 स्मार्टफोन को 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरे और स्नैपड्रैगन 735 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है। नोकिया फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है।
नोकिया 8.2 को लेकर ऐसा दावा किया गया है कि यह एंड्रॉयड क्यू आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि गूगल अभी एंड्रॉयड क्यू की टेस्टिंग कर रही है। पिछले साल भारत में
लॉन्च हुए नोकिया 8.1 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है नोकिया 8.2।
एचएमडी ग्लोबल का नोकिया 8.1 गूगल एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और इसमें 6.18 इंच का डिस्प्ले के साथ एचडीआर 10 सपोर्ट और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। इस सप्ताह के शुरुआत में पता चला था कि एचएमडी ग्लोबल
दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पता चला है कि फिनलैंड की यह कंपनी अगले महीने Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को लॉन्च करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।