Nokia 7.2 की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। स्मार्टफोन को सबसे पहले आईएफए ट्रेड शो 2019 में पेश किया गया था। इसके बाद एचएमडी ग्लोबल ने बीते हफ्ते ही नोकिया 7.2 को भारतीय मार्केट में उतारा। नोकिया 7.2 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। यानी यह स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आता है। अहम खासियतों की बात करें तो नोकिया 7.2 में तीन रियर कैमरे हैं और प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होने के कारण नोकिया 7.2 को नियमित तौर पर एंड्रॉयड अपडेट मिलने की गारंटी है। इस फोन में यूज़र्स को 6.3 इंच का डिस्प्ले, 6 जीबी तक रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर भी मिलेगा।
Nokia 7.2 price in India, launch offers
नोकिया 7.2 की कीमत
18,599 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में फोन के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। फोन का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है। इसकी कीमत 19,599 रुपये रखी गई है।
नोकिया 7.2 की बिक्री फ्लिपकार्ट और नोकिया मोबाइल स्टोर पर शुरू हुई है। यह फोन चारकोल और सेयान ग्रीन रंग में मिलेगा। फोन को ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
नोकिया की अपनी वेबसाइट से इस फोन को खरीदने पर 2,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा। यह ऑफर भी 31 अक्टूबर 2019 तक उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट से Nokia 7.2 खरीदने वाले ग्राहकों को पुराने फोन एक्सचेंज कराने पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह ऑफर भी 31 अक्टूबर 2019 तक के लिए है।
28 सितंबर 2019 तक फ्लिपकार्ट पर Nokia 7.2 खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वहीं, फ्लिपकार्ट पर आयोजित होने वाली बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
कंपनी ने बताया है कि रिटेल स्टोर्स से नोकिया 7.2 खरीदने वाले ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। रिटेल स्टोर्स के लिए यह ऑफर 31 अक्टूबर तक उपलब्ध होगा। जियो सब्सकाइबर्स को 198 रुपये और 299 रुपये के रीचार्ज पर 7,200 रुपये का फायदा होगा। इसमें जियो की ओर से 2,200 रुपये कैशबैक, क्लियरट्रिप की ओर से 3,000 रुपये का वाउचर और ज़ूमकार पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी
Nokia 7.2 Specifications
डुअल-सिम नोकिया 7.2 एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसे जल्द ही एंड्रॉयड 10 अपडेट भी मिलेगा। एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होने के कारण फोन को तीन साल तक नियमित तौर पर सिक्योरिटी अपडेट और दो साल तक ओएस अपडेट मिलेगा। इसके अलावा एचएमडी ग्लोबल ने बताया है कि नोकिया 7.2 यूज़र्स को तीन महीने के लिए गूगल वन की मेंबरशिप मिलेगी। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
नोकिया 7.2 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। यह एचडीआर 10 सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 660 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं।
एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए हैं। नोकिया 7.2 में एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर है। हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।ट
अन्य नोकिया फोन की तरह Nokia 7.2 भी ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आता है। इसमें तीन ज़ाइस बोकेह मोड हैं। ये हैं ज़ाइस मॉडर्न, ज़ाइस स्वर्ल, ज़ाइस स्मूथ।
Nokia 7.2 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। इसमें 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 159.88x75.11x8.25 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।