Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global लंदन में 19 मार्च को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस इवेंट में अपने पहले 5जी स्मार्टफोन Nokia 8.2 5G और Nokia 5.1 के अपग्रेड Nokia 5.3 को उतारा सकती है। इसके अलावा कुछ और फोन लाए जाएंगे। अब एक नई रिपोर्ट के फोन के कथित कलर विकल्प के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट से कुछ स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है। दावा किया गया है कि इसके दो वेरिएंट होंगे- 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। पहले दावा किया गया था कि फोन का नाम Nokia 5.2 होगा। लेकिन नई रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी के अगले बजट स्मार्टफोन का नाम नोकिया 5.3 होगा।
Nokia Power User की रिपोर्ट के मुताबिक, एचएमडी ग्लोबल अपने नोकिया 5.1 हैंडसेट के अपग्रेड को Nokia 5.3 को नाम से उतारेगी। हालांकि, पुरानी रिपोर्ट में
Nokia 5.2 नाम होने का दावा था। इसके अलावा फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक हो गए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नोकिया 5.3 के 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज होगी। जानकारी तो यह भी है कि इस फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट भी होगा जिसे कंपनी बाद में लॉन्च कर सकती है। पता चला है कि फोन एंड्रॉयड 10 पर चलेगा और एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा। दावा है कि इस नोकिया स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 एमएएच की होगी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि
Nokia 5.1 के अपग्रेड के तीन कलर वेरिएंट होंगे- चारकोल व सेयान। तीसरे कलर वेरिएंट के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। फोन में चार रियर कैमरे दिए जाने की उम्मीद है। ऐसा दावे पहले भी किए जा चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और दो 8 मेगापिक्सल के सेंसर्स होंगे। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन की स्क्रीन 6.55 इंच की हो सकती है।
फोन को हाल ही में Geekbench पर 'Captain America' कोडनेम के साथ
लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से 3 जीबी रैम और क्वालकॉम प्रोसेसर के बारे में पता चला है। बताया गया है कि नोकिया 5.3 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660/665 प्रोसेसर हो सकता है।
इसके अतिरिक्त Nokia Power User की रिपोर्ट में स्मार्टफोन के 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 180 डॉलर (करीब 13,200 रुपये) होने का दावा किया गया है।
बता दें कि नोकिया 8.2 5जी, नोकिया 5.3 और नोकिया 1.3 फोन को MWC (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस) 2020 में पेश होने वाले थे। लेकिन कोरोनावायरस के चलते यह इवेंट रद्द हो गया। अब उम्मीद है कि कंपनी
19 मार्च को लंदन के इवेंट में इन प्रोडक्ट से पर्दा उठा लेगी।