Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global बार्सिलोना में 23 फरवरी को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी कई स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती हैं। चर्चा है कि Nokia 5.2 को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। अब नोकिया 5.2 हैंडसेट की वास्तविक तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं। लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि इस Nokia स्मार्टफोन में एक रिंग में चार रियर कैमरे होंगे। फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच वाला डिज़ाइन दिया जाएगा।
टिप्सटर इवान ब्लास (@evleaks) ने ट्विटर पर नए नोकिया फोन की वास्तविक
तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने बताया है कि तस्वीरों में नज़र आ रहे Nokia फोन का कोडनेम 'Captain America' है। हालांकि, ‘Nokia 5.2' को लेकर असमंजस की स्थिति है। संभव है कि इस फोन को किसी और नाम से लाया जाए।
कथित
नोकिया 5.2 हैंडसेट में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल है। पिछले हिस्से पर इस रिंग में चार कैमरों के लिए जगह है और इन सबके बीच में डुअल-एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है। रियर पैनल का कर्व्ड प्रोफाइल है। प्रतीत होता है कि यह ग्लॉसी फिनिश है। फ्रंट पैनल का डिज़ाइन जाना-पहचाना है। इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच है और निचले हिस्से पर बॉर्डर चौड़े हैं, जहां पर नोकिया की ब्रांडिंग है। बताया गया है कि नोकिया 5.2 में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। संभव है कि इसके और वेरिएंट लाए जाएं।
Nokia 5.2 की कीमत 180 डॉलर (करीब 12,800 रुपये) हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 4 मार्च से उपलब्ध हो सकता है। रिलीज की तारीख भरोसेमंद लगती है। क्योंकि इसे 23 फरवरी को लॉन्च होना है। हालांकि, एक पुरानी रिपोर्ट में नोकिया 5.2 में तीन रियर कैमरे होने के दावे किए गए थे। इसके अलावा फोन का कोडनेम ‘Nokia Daredevil' बताया गया था और इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर होने का दावा था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।