Nokia 215 4G और Nokia 225 4G फीचर फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों ही फोन Nokia 220 4G का ही फॉलो-अप हैं, जिसे पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। दोनों ही Nokia फोन वायरलेस FM रेडियो, फ्लैशलाइट और ब्लूटूथ सपोर्ट से लैस हैं। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह दोनों ही फोन 4G LTE सपोर्ट के साथ आते हैं। नोकिया 215 4जी फोन और नोकिया 225 4जी फोन के साथ कंपनी का उद्देश्य एंट्री लेवल यूज़र्स को आकर्षित करना है।
Nokia 215 4G, Nokia 225 4G price, availability
ई-रीटेलर
JD.com के अनुसार,
Nokia 215 4G फोन की कीमत चीन में CNY 289 (लगभग 3,140 रुपये) है और फिलहाल इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस फोन को टर्कॉइज और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।
Nokia 225 4G की कीमत को फिलहाल JD.com पर लिस्ट नहीं किया गया है, वहीं इसके प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू होगी जकि 25 अक्टूबर को शुरू की जाएगी। यह फोन क्लासिक ब्लू, ब्लैक और मैटालिक गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। नोकिया 225 4जी फोन को
Amazon UK पर लिस्ट किया गया है, जहां इसे 30 अक्टूबर को GBP 44.99 (लगभग 4,290 रुपये) में रिलीज़ किया जाएगा
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इन दोनों फोन को भारत लाया जाएगा या नहीं।
Nokia 215 4G, Nokia 225 4G specifications
डुअल-सिम (नैनो) नोकिया 215 4जी और नोकिया 225 4जी फोन 2.4 इंच एलसीडी डिस्प्ले और मोटे बेजल्स से लैस हैं। दोनों ही फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, वायरलेस एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर और फ्लैशलाइट दिया गया है। इसके अलावा इन फोन में आपको 4G TD-LTE VoLTE कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ सपोर्ट और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। फोन की बैटरी रीमूवेबल है। इस फोन के साथ आपको फिज़िकल टी9 कीबोर्ड मिलेगा। फोन की स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा पुरानी याद दिलाने के लिए नोकिया ने इन दोनों ही फोन में class Snake game को एड किया है।
इन दोनों फोन में मौजूद प्रमुख अंतर फोन के ऑप्टिकल्स हैं। जहां नोकिया 225 4जी फोन में VGA स्नैपर दिया गया है, वहीं नोकिया 215 4जी किसी प्रकार के कैमरे के साथ नहीं आता।
HMD Global ने
Nokia 220 4G को पिछले साल 2.40 डिस्प्ले, 16 एमबी रैम, 24 एमबी स्टोरेज और 1,200 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया था।