Nokia 125 और Nokia 150 (2020) फीचर फोन से उठा पर्दा

नोकिया 125 फोन सिंगल सिम और डुअल सिम विकल्प में मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट में 2.4 इंच QVGA कलर डिस्प्ले कीपैड के साथ दिया गया है।

विज्ञापन
Abhik Sengupta, अपडेटेड: 13 मई 2020 10:59 IST
ख़ास बातें
  • Nokia 125 और Nokia 150 (2020) हैं VGA कैमरे से लैस
  • दोनों ही नोकिया फोन की बैटरी 1,020 एमएएच की है
  • नोकिया 150 (2020) में मिलेगा एमपी3 प्लेयर

Nokia 125, Nokia 150 (2020) को भारत में लॉन्च किए जाने की जानकारी नहीं

Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने दो नए Nokia फीचर फोन लॉन्च किए हैं, जिनके नाम हैं- Nokia 125 और Nokia 150 (2020)। दोनों ही नोकिया फोन में 2.4 इंच का QVGA कलर डिस्प्ले और 1,020 एमएएच बैटरी दी गई है। इसके अलावा नोकिया 125 सिंगल सिम और डुअल सिम विकल्प के साथ आया है, जबकि नोकिया 150 (2020) फोन केवल डुअल-सिम वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। नोकिया 150 (2020) फोन नोकिया 150 का ही रीब्रांडेड वर्ज़न है, जो कि साल 2016 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने फोन लॉन्च के साथ ऐलान किया है कि ये फीचर फोन केवल चुनिंदा मार्केट्स में ही उपलब्ध होंगे। वैसे, उपलब्धता को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। यह भी साफ नहीं है कि ये नोकिया फोन भारत में लॉन्च होंगे भी या नहीं।
 

Nokia 125 and Nokia 150 (2020): Price and availability

कंपनी के अनुसार Nokia 125 की कीमत $24 (लगभग 1,800 रुपये) है। दूसरी तरफ, Nokia 150 (2020) फीचर फोन की कीमत $29 (लगभग 2,200 रुपये) है।

नोकिया 125 फोन चार्कोल ब्लैक और पाउडर व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा। नोकिया 150 फोन ब्लैक, सयान और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। याद दिला दें कि नोकिया 150 फोन सबसे पहले डुअल-सिम वेरिएंट के साथ साल 2016 में एचएमडी ग्लोबल द्वारा लॉन्च किया गया था।

एचएमडी ग्लोबल ने यह भी दावा किया है कि नोकिया 125 और नोकिया 150 (2020) में सभी नए डिज़ाइन मौजूद है, इसमें बड़े बटन के लिए अधिक जगह दी गई है, ताकि नेविगेशन, डायलिंग और टेक्सटिंग आसानी हो सके।
 

Nokia 125 specifications

नोकिया 125 फोन सिंगल सिम और डुअल सिम विकल्प में मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट में 2.4 इंच QVGA कलर डिस्प्ले कीपैड के साथ दिया गया है। इसके अलावा नया नोकिया 125 फोन सीरीज़ 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 4 एमबी है। फोन में 4 एमबी रैम है और वीजीए कैमरे के साथ फ्लैश सपोर्ट भी दिया गया है।

इसके अलावा, नोकिया 125 फोन क्लासिक Snake Xenzia और दूसरे ट्राय एंड बाय गेम के साथ आता है। एचएमडी ग्लोबल का दावा है कि फोन में 1,020 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी दी गई है, जो कि 23.4 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए नोकिया 125 फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मौजूद है। इसमें आपको एफएम रेडियो भी मिलेगा। अंत में फोन का डाइमेंशन 132x50.5x15एमएम है और भार 91.3 ग्राम।
 

Nokia 150 (2020) specifications

नोकिया 150 (2020) केवल डुअल सिम विकल्प के साथ आता है। इस फोन में भी 2.4 इंच के QVGA कलर डिस्प्ले के साथ कीपैड दिया गया है। बिल्कुल नोकिया 125 की तरह, यह फोन भी सीरीज़ 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 4 एमबी है, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट 32 जीबी तक मिलेगा। नोकिया 150 (2020) में भी 4 एमबी रैम और वीजीए कैमरा के साथ फ्लैश सपोर्ट दिया गया है।
Advertisement

इसके अलावा इस फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ वी3.0 सपोर्ट दिया गया है। नोकिया 150 (2020) में एमपी2 प्लेयर और क्लासिक गेम्स जिसमें Snake Xenzia शामिल है।

कंपनी का दावा है कि इसमें 1,020 एमएएच रीमूवेबल बैटरी दी गई है। फोन का डाइमेंशन 132x50.5x15 एमएम है और वज़न 90.54 ग्राम।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.