इस हफ्ते आपको
आईफोन 6एस,
नेक्सस 5एक्स, आसुस 15.6 इंच लैपटॉप और कई अन्य गैजेट शानदार ऑफर के साथ मिलेंगे। यह वीकेंड फ्लिपकार्ट पर बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन खरीदने के लिए बिल्कुल सही समय है। हालांकि, इसके लिए आपको किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। ऐसा करने पर आपको 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट (अधिकतम 1,500 रुपये) मिलेगी।
1. ऐप्पल आईफोन 6एस 64 जीबीअगर आप आईफोन 6एस पर अच्छे डील की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इस हैंडसेट का 64 जीबी वेरिएंट 54,999 रुपये में मिल रहा है। आप किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इसके साथ आपको एयरटेल का 4जी सिम भी मिलेगा। आईफोन 6एस में 4.7 इंच का रेटिना डिस्प्ले है। यह 3डी टच डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है।
कीमत: 54,999 रुपये
लिंक:
फ्लिपकार्ट2. नेक्सस 5एक्स 16 जीबी
पिछले कुछ दिनों से नेक्सस 5एक्स स्मार्टफोन पर छूट मिलती रही है। आप फ्लिपकार्ट के बड़े स्क्रीन स्मार्टफोन ऑफर का फायदा उठाकर इस हैंडसेट को 18,499 रुपये (आम तौर पर 20,999 रुपये) में खरीद सकते हैं। हमारे हिसाब से यह नेक्सस 5एक्स की सबसे कम कीमत है। इस कीमत में हैंडसेट को खरीदने के लिए किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। नेक्सस 5एक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और यह स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर से लैस है। नेक्सस 5एक्स में 12.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है।
कीमत: 18,499 रुपये
लिंकः
फ्लिपकार्ट3. फिलिप्स एसी4072/11 एयर प्यूरिफायर
बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों की रुचि एयर प्यूरिफायर में बढ़ने लगी है। फिलिप्स एसी4072/11 प्यूरिफायर फ्लिपकार्ट पर 30,635 रुपये (एमआरपी 39,995 रुपये) में मिल रहा है। यही एयर प्यूरिफायर आम तौर पर 34,000 रुपये में रेंज में मिलता है।
कीमत: 30,635 रुपये
लिंक:
फ्लिपकार्ट4. सैमसंग गैलेक्सी नोट एजक्रोमा की वेबसाइट पर गैलेक्सी नोट एज 39,994 रुपये (एमआरपी 68,500 रुपये) में मिल रहा है। हालांकि, यह चुनिंदा जगहों पर ही उपलब्ध (फरीदाबाद, गुड़गांव और मुंबई) है। गैलेक्सी नोट एज में 5.6 इंच का क्वाड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और यह 2.7 गीगाहर्ट्ज़ के क्वाड-कोर प्रोसेसर व 3 जीबी रैम के साथ आता है।
कीमत: 39,994 रुपये
लिंक:
क्रोमा रिटेल5. रिकोह एसपी 210एसयू मल्टी-फंक्शन लेज़र प्रिंटर
अगर आप कई काम को एक साथ करने वाले लेज़र प्रिंटर की तलाश में हैं तो रिकोह एसपी 210एसयू बेहतरीन विकल्प है। आप पेटीएम से इसे 6,291 रुपये में खरीद सकते हैं। यह कीमत कैशबैक के साथ है। इस प्रिंटर से आप स्कैन, प्रिंट और कॉपी कर सकते हैं।
कीमत: 6,291 रुपये
लिंक:
पेटीएम6. आसुस 15.6 इंच लैपटॉप
अमेज़न ने आसुस 15.6 इंच एक्स550 लैपटॉप को 21,499 रुपये (एमआरपी 29,999 रुपये) में उपलब्ध कराया है। अगर आप मार्केट में मिड रेंज लैपटॉप की तलाश में हैं जो बिना ऑपरेटिंग के साथ आता हो तो 22,000 रुपये के रेंज में यह एक बेहतरीन विकल्प है। आसुस के इस 15.6 इंच लैपटॉप में 1.7 गीगाहर्ट्ज़ इंटल कोर आई3 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम है। यह 500 जीबी के स्टेंडर्ड हार्ड ड्राइव के साथ आता है।
कीमतः 21,499 रुपये
लिंक:
अमेज़नज्ञात हो कि पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की वन97 कंपनी ने गैजेट्स 360 में निवेश किया है।