नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफोन खत्म करेगा आपकी स्टोरेज की परेशानी

नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफोन खत्म करेगा आपकी स्टोरेज की परेशानी
विज्ञापन
नेक्स्टबिट ने अपना बहु-प्रतिक्षित एंड्रॉयड स्मार्टफोन 'रॉबिन' पेश कर दिया है। रॉबिन स्मार्टफोन में फ्लैगशिप डिवाइस वाले स्पेसिफिकेशन मौजूद हैं और इसे किकस्टार्टर कैंपेन के लिए जरिए बेचा जा रहा है।

रॉबिन को कंपनी ने आम यूज़र को लिमिटेड स्टोरेज से होने वाली परेशानी को ध्यान में रखकर बनाया है। नेक्स्टबिट क्लाउड स्टोरेज के जरिए इस समस्या का हल करेगा।

कंपनी सभी रॉबिन यूज़र को 100जीबी का प्राइवेट स्टोरेज बॉक्स देगी। जब भी रॉबिन स्मार्टफोन चार्ज़र और वाई-फाई नेटवर्क के कनेक्टेड होगा तो डिवाइस आपके लोकल डेटा को क्लाउड पर स्टोर कर देगा। इस तरह से स्मार्टफोन की लोकल स्टोरेज में इजाफा हो जाएगा।

नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफोन 5.2 इंच के फुल-एचडी (1080x1920 पिक्स्ल) डिस्प्ले के साथ आएगा। यह मिंट और मिडनाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में क्वालकॉम के हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3जीबी के रैम का इस्तेमाल किया गया है। 32जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करेगा। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

नेक्स्टबिट रॉबिन में 2680एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस सिंगल सिम स्मार्टफोन में एलटीई, 3जी, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा, लेकिन वर्ज़न की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने बताया है कि रॉबिन हैंडसेट का इस्तेमाल किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क पर किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस का बूटलोडर भी अनलॉक है, यानी यूज़र अपनी चाहत से कस्टमाइज्ड रॉम भी इसपर अपलोड कर सकते हैं।

नेक्स्ट रॉबिन की बिक्री किकस्टार्टर प्रोग्राम के जरिए की जाएगी। कंपनी ने $500,000 का फंडिंग गोल रखा है। अगर कंपनी प्री-ऑर्डर बुकिंग से इतनी राशि नहीं जुटा पाती है तो हैंडसेट नहीं डेवलप किया जाएगा और बुकिंग करवाने वालों को पैसे लौटा दिए जाएंगे। पहले 1,000 लोगों इस स्मार्टफोन के लिए $299 (करीब 19,800 रुपये) चुकाना पड़ेगा। इसके बाद अगले 30 दिन तक $349 (करीब 23,100 रुपये) देकर डिवाइस बुक कराया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि वह इस डिवाइस को $399 (करीब 26,400 रुपये) मे बेचेगी। डिवाइस की शिपिंग जनवरी 2016 में शुरू होगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BoAt की नई Valour Ring 1 स्मार्ट अंगूठी ट्रैक करेगी फिटनेस और हेल्थ, फुल चार्ज में चलेगी 15 दिन! जानें कीमत
  2. OnePlus 15s जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  3. Xiaomi का नया 10000mAh Power Bank फोन के साथ लैपटॉप को भी करता है चार्ज, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  4. Infinix ने 8 मेगापिक्सल कैमरा, 8000mAh बैटरी के साथ Xpad Edge टैबलेट किया लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. CES 2026: Samsung पेश करेगी नए AI पावर्ड स्मार्ट होम अप्लायंसेज, इवेंट से पहले दिखाई झलक
  6. हैकर्स ने चुराया पोर्नहब यूजर्स का डाटा, सार्वजनिक करने की दी धमकी, फिरौती में मांगी ये चीज
  7. Xiaomi 17 Ultra अगले हफ्ते होगा लॉन्च, कैमरा सिस्टम और परफॉर्मेंस होगी इसकी जान!
  8. Realme Neo 8 होगा 8000mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 5 चिप से लैस! जनवरी में लॉन्च के आसार
  9. OnePlus Watch Lite लॉन्च, 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  10. BSNL ने खुद का ऐप 'संचार मित्र' किया लॉन्च, फटाक से मिलेंगी ये सर्विसेज, जानें डिटेल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »