3GB रैम+ 32 जीबी स्टोरेज वाला Tecno Spark 8 का नया वैरिएंट लॉन्‍च, जानें कीमत

स्पार्क 8 के इस नए वैरिएंट में भी मीड‍ियाटेक के हीलियो जी 25 गेमिंग प्रोसेसर की ताकत है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्‍सल का डुअल फ्लैश वाला कैमरा दिया गया है।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 10 नवंबर 2021 17:40 IST
ख़ास बातें
  • 3+ 32 जीबी स्टोरेज वाले इस वैरिएंट के दाम 9299 रुपये हैं
  • 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्‍टोरेज ऑप्‍शन में इसे लाया गया है
  • इस बजट फोन को ढेर सारे फीचर्स से लैस किया गया है

टेक्‍नो स्‍पार्क 8 का यह नया वैरिएंट पहले से बेहतर इंडियन लैंग्वेज सपोर्ट फीचर के साथ आता है

टेक्‍नो ने उसकी 'स्पार्क' सीरीज के स्‍मार्टफोन 'स्पार्क 8' के नए वैरिएंट को लॉन्च किया है। 3+ 32 जीबी स्टोरेज वाले इस वैरिएंट के दाम 9299 रुपये हैं। फोन में 16 एमपी का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6.56 इंच का एचडी + डॉट नॉच डिस्प्ले और 5000 mAh की बैटरी जैसे फीचर हैं।  

Tecno Spark 8 के इस नए वैरिएंट में भी मीड‍ियाटेक के हीलियो जी 25 गेमिंग प्रोसेसर की ताकत है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्‍सल का डुअल फ्लैश वाला कैमरा दिया गया है। डिजाइन की बात करें, तो फोन में मेटल कोडिंग की गई है। टेक्‍नो स्‍पार्क 8 का यह नया वैरिएंट पहले से बेहतर इंडियन लैंग्वेज सपोर्ट फीचर के साथ आता है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी लोकल लैंग्‍वेज में आसानी से बात कर सकेंगे। 

इस लॉन्‍च के बारे में ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा कि टेक्‍नो के जरिए उनका फोकस यूजर्स की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए फोन में जरूरी फीचर्स को शामिल करने पर है। इस नए वैरिएंट को अटलांटिक ब्‍लू, टर्किश सायन और आइरिश पर्पल कलर ऑप्‍शन में लाया गया है। 

Tecno Spark 8 के प्रमुख फीचर्स


3 जीबी रैम और 32 जीबी स्‍टोरेज ऑप्‍शन में आए टेक्‍नो स्‍पार्क 8 में 6.56 इंच का एचडी प्‍लस डॉट नॉच डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 720x1612 है। फोन में 480 निट्स की ब्राइटनैस है। 8 मेगापिक्सल का का फ्रंट कैमरा है, जो डुअल फ्लैश के सपोर्ट के साथ है। फ्रंट कैमरे में एआईएचडीआर, टाइम लैप्‍स, स्‍माइल शूट, एआई पोट्रेट, एआर शॉट, वाइड सेल्‍फी, एआई ब्‍यूटी जैसे फीचर हैं। बैक में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन लेंस 16 मेगापिक्सल का है, साथ में एआई लेंस है। रियर कैमरे में डॉक्‍युमेंट्स, पैनारोमा, स्‍लो मोशन और व‍िडियो बोकेह जैसे फीचर भी मिलते हैं। फोन में LPDDR4x रैम है, जबकि स्‍टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह डिवाइस HiOS v7.6 पर आधारित एंड्रॉयड 11 पर चलती है। ढेर सारे मोड जैसे- गेम मोड, सोशल टर्बो, एंटी-थेफ्ट अलार्म, फोटो कंप्रेसर, गेम स्‍पेस, करेंसी कैलकुलेटर, वॉइस चेंजर, किड्स मोड, विडियो असिस्‍टेंट आद‍ि इस फोन में दिए गए हैं। फोन में 2 सिम के अलावा एसडी कार्ड लगाने का स्‍लॉट अलग से है। कनेक्‍ट‍िविटी के तौर पर WiFi और ब्‍लूटूथ 5.0 के अलावा जीपीएस का भी सपोर्ट है।
Advertisement

 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.20 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक हीलियो ए25

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

16-मेगापिक्सल + AI Lens

रैम

2 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 11 (Go edition)

रिज़ॉल्यूशन

720x1600 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus का 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी वाला फोन हुआ 16 हजार से भी सस्ता
  2. Realme 15 5G, 15 Pro 5G भारत में लॉन्च; इनमें है 12GB तक रैम और 7000mAh बैटरी, जानें कीमत
  3. Infinix Smart 10 कल होगा भारत में लॉन्च, 5,000 mAh की बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus का 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी वाला फोन हुआ 16 हजार से भी सस्ता
  2. Infinix Smart 10 कल होगा भारत में लॉन्च, 5,000 mAh की बैटरी
  3. पाकिस्तान में एंट्री करेगी चाइनीज EV मेकर BYD, अगले वर्ष लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार!
  4. Realme 15 5G, 15 Pro 5G भारत में लॉन्च; इनमें है 12GB तक रैम और 7000mAh बैटरी, जानें कीमत
  5. अमेरिकी टेक कंपनियों में भारतीयों की एंट्री बैन? ट्रंप के इस बयान ने सबको हिला डाला
  6. Samsung के Galaxy S26 Ultra में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी
  7. Google के Pixel 10 Pro Fold में मिल सकता है बड़ा डिस्प्ले, नए कलर ऑप्शंस
  8. ChatGPT ने बचाई मेरी मां की जान, जब डॉक्टर हुए फेल तो AI ने पहचाना बीमारी का कारण: X पर महिला का दावा
  9. Zelio Gracy+ फेसलिफ्ट लॉन्च: फुल चार्ज में 130 Km की रेंज, चलाने के लिए नहीं चाहिए लाइसेंस, जानें कीमत
  10. iQOO Z10 Turbo Pro+ में मिल सकती है 8,000mAh की पावरफुल बैटरी 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.