भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और महानगर टेलीकॉम निगम लिमिटेड (MTNL) ऐसे पहले ऑपरेटर हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपने ग्राहकों को राहत दी है। पहले भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपना वर्क@होम ब्रॉडबैंड प्लान का ऐलान किया था और अब एमटीएनएल (MTNL) ने अपना डबल डेटा ऑफर ज़ारी किया है, जो दिल्ली और मुंबई में सभी ब्रॉडबैंड प्लान पर लागू होगा। इसमें फोन और लैंडलाइन ब्रॉडबैंड प्लान भी शामिल है। एमटीएनएल का यह कदम लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए प्रेरित भी करेगा। कंपनी का यह ऑफर दिल्ली और मुंबई सर्कल में लागू होगा, यानी दोनों शहरों के एमटीएनएल ग्राहक सभी ब्रॉडबैंड प्लान पर इस डबल डेटा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी का यह डबल डेटा ऑफर दोनों सर्कल में एक महीने के लिए लाइव होगा।
MTNL ने
ट्विटर के माध्यम से ऐलान किया कि वह 1 महीने के लिए सभी ब्रॉडबैंड प्लान पर डबल डेटा ऑफर मुहैया कराएगी।। यही नहीं संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी
ट्वीट करके यह जानकारी साझा की। इन ऑफर्स के ज़रिए कोरोना वायरस के खतरे के दौरान वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देना है।
इसके अलावा,
खबर यह भी है कि जो नए ग्राहक कॉपर अधारित कनेक्शन लेना चाह रहे हैं, उनका इंस्टॉलेशन चार्ज माफ कर दिया जाएगा। हालांकि, ग्राहक को सर्विस का लुफ्त उठाने के लिए मॉडम का भुगतान करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि यह घोषणा बीएसएनएल के वर्क@होम प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान के बाद की गई है, जिसमें कंपनी लैंडलाइन ग्राहकों को मुफ्त में इंटरनेट एक्सेस की सुविधा दे रही है। इस ऑफर में बीएसएनएल अपने लैंडलाइन ग्राहकों को 10 एमबीपीएस डाउनलोड स्पीड के साथ 5 जीबी प्रतिदिन इंटरनेट दे रही है। यह प्रमोशनल प्लान सभी सर्कल में उपलब्ध है, जिसमें अंडमान और निकोबार सर्कल भी मौजूद है। इसके साथ आपको मुफ्त ईमेल आई एक्सेस और 1 जीबी स्टोरेज स्पेस भी मिलेगा।