Motorola ने 9 सितंबर को होने वाले मीडिया इवेंट के लिए इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं, जहां कंपनी Motorola Razr 5G को लॉन्च कर सकती है। आगामी फोन 2019 में लॉन्च हुए कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr का अपग्रेड होगा। मोटोरोला ने नए लॉन्च को टीज़ करते हुए GIF जारी किया गया है, जो मोटोरोला रेज़र (2019) से मेल खाते डिज़ाइन वाला एक स्मार्टफोन दिखाता है। Motorola Razr 5G के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट के साथ आने की अफवाह है। यह मौजूदा फोल्डेबल फोन के विपरीत है, जिसमें स्नैपड्रैगन 710 चिप शामिल है।
Droid Life के
अनुसार, मोटोरोला द्वारा भेजे गए इनवाइट में नए स्मार्टफोन की एक झलक मिलती है। हालांकि इससे कोई स्पष्टता नहीं मिलती है कि कंपनी वर्चुअल ईवेंट में क्या लॉन्च करने वाली है। हालांकि, कंपनी ने कथित तौर पर इस इनवाइट में एक वाक्य लिखा है, जो कहता (अनुवादित) "एक बार फिर से स्मार्टफोन के अनुभव को फ्लिप करने के लिए तैयार हो जाएं।" यह टैगलाइन पिछले साल Motorola Razr (2019) के लॉन्च टीज़ के समान है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस इवेंट में अपना दूसरा फ्लिप फोन लॉन्च करने वाली है।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया मोटोरोला फोल्डेबल फोन Motorola Razr 5G के नाम से लॉन्च हो सकता है, जो रीडिज़ाइन की गई चिप और नए कैमरा मॉड्यूल से लैस हो सकता है। नई पीढ़ी का फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है और इस बार हमें नया मर्करी सिलवर रंग भी देखने को मिल सकता है।
मोटोरोला रेज़र 5जी में कंपनी 6.2 इंच का फ्लैक्सिबल डिस्प्ले को बरकरार रख सकती है। यह भी अफवाह है कि फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा, जिसमें रेट्रो मोड शामिल होगा। इसके अलावा, नए हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट दिए जाने की भी अफवाह। फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है। नए रेज़र 5जी को कंपनी 48-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ पेश कर सकती है। स्मार्टफोन में 2,845mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग शामिल होने का भी अनुमान है।