Motorola One Vision स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान मोटोरोला वन विज़न से पर्दा उठेगा। बता दें कि Motorola One Vision लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी। याद करा दें कि Motorola One Vision स्मार्टफोन कंपनी का पहला होल-पंच डिस्प्ले कटआउट वाला स्मार्टफोन है जिसमें फ्रंट कैमरा को जगह मिली है। Motorola One Vision स्मार्टफोन 21:9 डिस्प्ले के साथ आता है। Motorola One Vision को पिछले महीने ब्राज़ील में आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था। आइए मोटोरोला वन विज़न के लॉन्च समय, भारत में संभावित कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Motorola One Vision के लॉन्च इवेंट का समय और ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम
मोटोरोला वन विज़न के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ई-कॉमर्स साइट
Flipkart और
YouTube पर होगी। Motorola One Vision लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी। हमने खबर के बीच में वीडियो लिंक को ऐम्बेड किया है, इवेंट शुरू होने के बाद आप वीडियो पर दिख रहे प्ले बटन पर क्लिक करके इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। जैसा कि हमने आपको बताया Motorola One Vision को पिछले महीने ब्राज़ील में आयोजित इवेंट के दौरान
लॉन्च किया गया था।
Motorola One Vision की भारत में कीमत (उम्मीद)
मोटोरोला वन विज़न की बिक्री ब्राज़ील, सउदी अरब और थाईलैंड में शुरू हो चुकी है। ब्राज़ील में
Motorola One Vision की कीमत 1,999 ब्राजीलियन रियल (लगभग 35,800 रुपये) है। तो वहीं, ग्लोबल मार्केट में इसकी
कीमत 299 यूरो (करीब 23,500 रुपये) है। भारत में Motorola One Vision की कीमत से तो आज लॉन्च इवेंट के दौरान ही पर्दा उठेगा। Motorola One Vision के दो कलर वेरिएंट हैं- ब्लू और ब्राउन, उम्मीद है कि इन दो वेरिएंट को भारत में भी उतारा जा सकता है।
Motorola One Vision स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला वन विज़न में होल-पंच डिज़ाइन है। पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर है और हैंडसेट ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। हाइब्रिड-डुअल सिम फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। Motorola One Vision में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2520 पिक्सल) डिस्प्ले है, 21:9 सिनेमाविज़न आस्पेक्ट रेशियो के साथ। हैंडसेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 9609 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम दिए गए हैं और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करना संभव होगा।
अब बात डुअल रियर कैमरा सेटअप की। Motorola One Vision में पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा काम करेगा। फोन डुअल-एलईडी फ्लैश, 8x डिजिटल ज़ूम, पोर्ट्रेट मोड, मैनुअल मोड, सिनेमाग्राफ, पनोरमा, एक्टिव डिस्प्ले मोड और ऑटो एचडीआर फीचर के साथ आता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Motorola One Vision की बैटरी 3,500 एमएएच की है और यह टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 15 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और मैगनेटोमीटर इस फोन का हिस्सा हैं। मोटोरोला वन विज़न का डाइमेंशन 160.1x71.2x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम।