मोटोरोला (Motorola) के मोटो जी थर्ड जेनरेशन Moto G (Gen 3) को लेकर लीक की खबरों के बीच अब मोटो एक्स थर्ड जेनरेशन Moto X (Gen 3) स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सार्वजनिक हुई हैं।
Android Peru के फेसबुक (Facebook) कम्युनिटी पेज पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिसमें Moto X (Gen 3) का फ्रंट और बैक पैनल साफ नजर आ रहा है। फ्रंट पैनल वाली तस्वीर में हैंडसेट के स्क्रीन पर कंपनी के लोगो वाला स्टार्टअप मैसेज नजर आ रहा है। इस तस्वीर में डिवाइस के ऊपरी और निचले हिस्से में बने स्पीकर ग्रिल्स भी दिख रहे हैं। तस्वीर यह भी इशारा कर रही है कि डिवाइस में टॉप में दायीं तरफ फ्रंट कैमरे के साथ फ्लैश भी होगा। मौजूदा Moto X वर्ज़न की तुलना में थर्ड जेनरेशन वाले हैंडसेट के स्क्रीन बॉर्डर काफी पतले नज़र आ रहे हैं।
इस Facebook पेज़ यह भी दावा किया गया है कि कंपनी ने हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है, लेकिन इसकी इसकी संभावना कम नज़र आती है। दूसरी तस्वीर में Moto X (Gen 3) का रियर पैनल दिख रहा है। यह दिखने में बहुत हद तक Moto G (Gen 3) की हाल ही में लीक हुई तस्वीरों जैसा है। लीक तस्वीर के मुताबिक, बैकपैनल में सिल्वर कलर का वर्टिकल स्ट्रिप बना हुआ है, जिसके एक छोर पर रियर कैमरा है और दूसरे पर Motorola का लोगो। फिलहाल, हैंडसेड के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पिछले हफ्ते भी Moto X (Gen 3) की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई थीं, जो ताजा लीक से मेल खाती हैं।
एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Moto X (Gen 3) में 5.64 इंच का QHD (1440x2560 pixels) रिजॉल्यूशन डिस्प्ल होगा और यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट में Snapdragon प्रोसेसर के साथ 3GB RAM होने की बात भी कही गई है। दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि हैंडसेट 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा और इसमें USB Type-C सपोर्ट मौजूद होगा।
आपको बता दें कि Motorola ने पिछले हफ्ते 28 जुलाई के इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू किया था, इसके बाद से ही नए Moto G (Gen 3) और Moto X (Gen 3) स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया। कंपनी ने नई दिल्ली के अलावा लंदन, न्यूयॉर्क और साउ पाउलो के इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भेजा है।