त्योहारी सीज़न का फायदा हर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी उठाना चाहती है। लोकप्रिय हैंडसेट कंपनी मोटोरोला ने दिवाली से ठीक से पहले अपने चुनिंदा स्मार्टफोन को सस्ते में बेचने की जानकारी दी है।
मोटोरोला इंडिया ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी। ट्वीट में एक वीडियो का इस्तेमाल हुआ है और इसमें मोटोरोला के उन हैंडसेट को दिखाया गया है जिनपर छूट दी जा रही है। कंपनी ने कहा है कि ये हैंडसेट सस्ते दाम में मोटोरोला के अधिकृत स्टोर में उपलब्ध होंगे।
मोटोरोला की यह स्पेशल दिवाली सेल 14 से 21 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में मोटो ई4, मोटो जी5, मोटो एम और मोटो ज़ेड2 प्ले को सस्ते में बेचा जाएगा। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से 100 जीबी तक मुफ्त 4जी डेटा पाने का भी मौका होगा। ग्राहक चाहें तो इन हैंडसेट के लिए ईएमआई का भी विकल्प चुन सकते हैं।
Moto India ने खुलासा किया है कि
Moto E4 को 8,199 रुपये में बेचा जाएगा जबकि इसकी कीमत 8,999 रुपये है। 12,599 रुपये वाला
Moto G5 हैंडसेट 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
Moto M हैंडसेट पर 4,000 रुपये की छूट दी जा रही है। 16,999 रुपये वाला यह हैंडसेट 12,999 रुपये में बिकेगा। इस साल लॉन्च किए गए
Moto Z2 Play को ग्राहक 24,999 रुपये में खरीद पाएंगे। बता दें कि इस हैंडसेट की कीमत 29,499 रुपये है।
लेनोवो ने रिलायंस जियो डेटा ऑफर की भी जानकारी दी है। यूज़र 100 जीबी 4जी डेटा अतिरिक्त पाएंगे। फिलहाल, कंपनी ने इस ऑफर के बारे में विस्तार से नहीं बताया है।
सीमित समय के लिए सस्ते में उपलब्ध कराए गए इन चार मोटोरोला स्मार्टफोन में से मोटो ई4 और मोटो जी5 को सिर्फ ऑफलाइन मार्केट में लॉन्च किया गया था। इन हैंडसेट के बड़े वेरिएंट Moto E4 Plus और Moto G5 Plus ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध थे। Moto M और Moto Z2 Play शुरू से ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध रहे हैं। बता दें कि ये हैंडसेट सस्ते में सिर्फ आपके पास की दुकान में उपलब्ध होंगे।