Moto X4 को आईएफए 2017 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद

मोटो एक्स सीरीज़ के बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन, मोटो एक्स4 को हाल ही में एक फेसबुक लाइव इवेंट में लॉन्च करने की उम्मीद थी। ख़बरों के मुताबिक, मोटो एक्स4 को 2 सितंबर, शनिवार को मोटो फिलीपींस द्वारा आयोजित किए जाने वाले फेसबुक लाइव इवेंट में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 31 अगस्त 2017 15:04 IST
मोटो एक्स सीरीज़ के बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन, मोटो एक्स4 को हाल ही में एक फेसबुक लाइव इवेंट में लॉन्च करने की उम्मीद थी। ख़बरों के मुताबिक, Moto X4 को 2 सितंबर, शनिवार को मोटो फिलीपींस द्वारा आयोजित किए जाने वाले फेसबुक लाइव इवेंट में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, अब एक जाने-माने टिप्सटर ने बर्लिन से मोटो एक्स4 की एक तस्वीर साझा की है। आईएफए 2017 बर्लिन में चल रहा है। इस तस्वीर से पता चलता है कि मोटो इस स्मार्टफोन को ट्रेड शो में लॉन्च कर सकती है।

इस तस्वीर को ट्विटर पर रोलैंड क्वांड ने पोस्ट किया, जिन्होंने आईएफए 2017 वेन्यू के अंदर मोटो एक्स4 की एक स्टॉल को देखा। इस स्टॉल को आमतौर पर स्मार्टफोन को प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आईएफए 2017 ट्रेड शो आधिकारिक तौर पर 1 सितंबर, शुक्रवार से शुरू होगा और बुधवार, 6 सिंतबर तक चलेगा। और लगता है कि फिलीपींस लॉन्च के साथ ही,  लेनोवो अपने आने वाले स्मार्टफोन के लिए इस प्लेटफॉर्म को छोड़ना नहीं चाहती।

मोटो एक्स4 की ऑनलाइन कीमत 349.99 डॉलर (करीब 22,400 रुपये) और 399.99 डॉलर (करीब 25,600 रुपये) हो सकती है। इससे पता चलता है कि मोटो एक्स4 को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

पहले आईं ख़बरों के मुताबिक, मोटो एक्स4 में एक 5.2 इंच फुल एचडी  (1080x1920 पिक्सल्स) एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है जो गोरल्ला ग्लास 3 के साथ आएगा। इस फोन में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, एड्रेनो 508 जीपीयू और 4 जीबी रैम होने की उम्मीद है। इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो, मोटो एक्स4 में दो 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे होंगे- एक कलर और दूसरा मोनोक्रोम ग्रेड के लिए। आगे की तरफ़ फोन में एक 16 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन में एक 3000 एमएएच की बैटरी हो सकती है और फोन एंड्रॉयड नूगा पर चलेगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Jio का Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन अब सभी यूजर्स के लिए LIVE, ऐसे करें एक्टिवेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. कीबोर्ड के दिन जाने वाले हैं! 2028 तक वॉयस AI खत्म कर देगा कीबोर्ड का काम- स्टडी
  2. सर्दियां आ गईं! मात्र Rs 1500 से भी सस्ते मिल रहे Amazon पर बेस्ट रूम हीटर, जानें पूरी लिस्ट
  3. Jio का Google AI Pro फ्री सब्सक्रिप्शन अब सभी यूजर्स के लिए LIVE, ऐसे करें एक्टिवेट
  4. ViewSonic ने 24.5 इंच बड़ा गेमिंग मॉनिटर 165Hz डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
  5. 25000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग वाला पावर बैंक Cuktech ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  6. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले वाला Motorola फोन Rs 3 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
  7. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
  8. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
  9. Oppo Find X9, X9 Pro के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, मिलेंगे 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स
  10. Samsung की ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, सीमित संख्या में हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.